लोकतंत्र की बार बार हत्या करने वाली भूपेशबघेल की कांग्रेस सरकार आज हजारों की संख्या में फोर्स लगा कर बेरोजगारों और आम आदमी पार्टी की आवाज नहीं दबा सकती….

15-09-20
आम आदमी पार्टी
छत्तीसगढ़

लोकतंत्र की बार बार हत्या करने वाली भूपेशबघेल की कांग्रेस सरकार आज हजारों की संख्या में फोर्स लगा कर बेरोजगारों और आम आदमी पार्टी की आवाज नहीं दबा सकती -कोमल हुपेंडी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

कांग्रेस सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह फेल होने के बाद घबराकर फोर्स के सहारे आम आदमी पार्टी की शांतिपूर्वक सद्बुद्धि यात्रा को कुचलने का प्रयास न करे सरकार -उत्तम जायसवाल ,आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा है कि हम काग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को सद्बुद्धि हेतु दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर से सद्बुद्धि यात्रा निकालने पहुंचे तो हजारों की संख्या में फोर्स लगाकर हमे मंदिर दर्शन को भी नहीं जाने दिया और ना ही सद्बुद्धि यात्रा निकालने की मंजूरी दी गई इस तरह पूरी तरह तानाशाही रवैया अपनाते हुए आंदोलन को कुचलने की नाकाम कोशिश की गई और सभी प्रदेश के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की वहां से हटा दिया गया और यात्रा की आज्ञा भी नहीं दी गई।ये लोकतंत्र की हत्या है।सरकार युवाओं की आवाज नहीं दबा सकती।

प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने दंतेवाड़ा में कहा कि
रोजग़ार की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार आंदोलनरत है, लेकिन कांग्रेस सरकार लगातार आंदोलन सिर्फ कुचलने का प्रयास कर रही है। वादा भी नहीं निभाती,बात भी नहीं मानती आवाज भी नहीं सुनती और सत्ता के नशे में मदमस्त होकर सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए जनता की आवाज भी दबा रही है।

आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा ही आज सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है और जो युवा रोजगार मांगते है व रोजगार के लिए अपनी आवाज उठाते सरकार उनकी आवाज दबाना चाहती है पर हम ऐसा नही होने देने चाहे सरकार हमें जेल भेज दे पर हमारा आंदोलन जारी रहेगा ।
पिछले महीनों में आम आदमी पार्टी ने 14580 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं ने आमरण अनशन भी किया बावजूद उसके उन्हें नियुक्ति नही दी गई, जो पूरी तरह सरकार की नाकामयाबी को दर्शाती है।

प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय मुन्ना बिसेन व भानु चन्द्रा ने कहा प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है ,
बावजूद इसके सरकार इसे अनदेखा कर रही है ।
इतना ही नहीं अपनी वाजिब मांग को लेकर आंदोलन करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर यह सरकार लाठीचार्ज करवाती है और इनके ऊपर गलत धारा लगाकर एफआईआर भी दर्ज करती है जो बहुत ही गलत व निन्दनीय हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी दुर्गा झा ने कहा कि यह सरकार रोजगार देने में नाकाम है। इनके पास रोजगार को लेकर किसी प्रकार की कोई योजना न पूर्व में थी न अभी है इनके ही वादे को याद दिलाते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों ने पूर्व में आंदोलन किया जिस पर अभ्यर्थियों के ही ऊपर आपराधिक मामलों का धारा लगाकर पूरे संगठन को डराने की कोशिश की जा रही है जो गलत है।
प्रदेश प्रवक्ता देवलाल नरेटी ने फिर से अपील की है कि आंदोलनरत साथियों के ऊपर की गई एफआईआर वापस हो व जल्द उनकी नियुक्ति हो नहीं तो इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी फिर से नई रणनीति के साथ आम जनता के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

जयंत गायधने
प्रदेश मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी
छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *