1.मेष- धन लाभ होगा, कार्य की अधिकता रहेगी, राजकीय कार्यों में प्रगति होगी.
2.वृष- स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, पारिवारिक चिंता हो सकती हैं ,आय में कमी होगी, यात्रा का योग है
3.मिथुन- परिवारिक सहयोग, जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता, यात्रा से हानि.
4.कर्क- पारिवारिक का सहयोग का भाव मिलेगा, स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है.
5.सिंह- संतान सुख की प्राप्ति होगी ,नए निवेश से हानि की स्थिति रहेगी, कार्यक्षेत्र में विवाद की स्थिति होगी.
6.कन्या- क्रोध और वाणी में अधिकता रहेगी, स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा, खर्च की अधिकता रहेगी, यात्रा हो सकती है.
7.तुला– वस्तु की खरीदी, लाभ की अधिकता होगी, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है,
8.वृश्चिक- परिवार का सहयोग नहीं मिलता है ,खर्च की अधिकता रहेगी, लेन-देन में सतर्क रहें.
9.धनु- यात्रा में सावधानी रखनी होगी, परिवारिक सहयोग मिलेगा, संतान सुख होगा.
10.मकर- भूमि-भवन की रख रखाव पर खर्च संभव होगी, मेहमान के आगमन का योग है ,पुराना धन मिलने का योग है.
11.कुंभ- यात्रा से कष्ट की संभावना, वाद विवाद की स्थिति, लाभ में कमी, दवाइयां आदि पर खर्च की अधिकता होगी.
12.मीन- कार्यों की अधिकता, मित्रों का सहयोग, शुभ कार्यों की योजना, यात्रा में लाभ.