कोई भूखा न सोये.. इसलिए जरूरतमन्दों बीते 3 साल से करा रही भोजन..जन समर्पण सेवा संस्था

दुर्ग– एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा होता है। इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए विगत 3 वर्षों से एवं वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते भी जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा दुर्ग-भिलाई में जरूरतमन्दों को दोनों समय दोपहर एवं रात्रि में भोजन वितरण कर रही है, कोई भूखा न सोये इस प्रयास को लेकर यह संस्था विगत 3 वर्षों से दुर्ग रेल्वे स्टेशन एवं अन्य स्थानों में अस्थाई रुप से निवासरत मजदूर, असहाय, महिलाएं, बच्चों, विकलांग जनों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन वितरण कर रही है, साथ ही साथ विकलांग जनों को ट्राइसिकल, बैसाखी, व्हीलचेयर, जरूरतमन्दों को कम्बल, बर्तन एवं अन्य सामाग्री वितरण करते आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *