बिलासपुर : गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा के अपहरण के सनसनीखेज मामले के कुछ मिनटों बाद ही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली । पुलिस ने अपहरण में संलिप्त 3 युवकों को दबोच लिया है ।
मामला आज दोपहर सवा 1 बजे के आसपास की है स्थानीय कोनी पेट्रोल पंप के सामने से एक युवक ने युवती अपहरण कर लिया । उस समय युवती के साथ उसकी कुछ सहेलियां भी थी जिसने मामले की पूरी जानकारी कोनी पुलिस को दी । सूचना पर पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई । सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर निवासी नाबालिग किशोरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बीकॉम एलएलबी की छात्रा है। यूनिवर्सिटी में ही पढ़ने वाला छात्र प्रशांत बाइक से पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और वहीं से अपने सफेद कार में दोस्तों की मदद से छात्रा को जबर्दस्ती उठा कर साथ ले गया। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी प्रशांत समेत उसके दो अन्य साथियों को दबोच लिया है। पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने कोनी और आसपास के मार्गों में नाकेबंदी कर युवक की तलाश शुरू कर दी । पुलिस को लगातार युवक का लोकेशन सकरी क्षेत्र का मिल रहा था । बाद में अपहरणकर्ताओं ने युवती को सकरी क्षेत्र में ही छोड़ दिया जहां से युवती को सुरक्षित लाया गया । मिली जानकारी के मुताबिक युवती से मुख्य अपहरणकर्ता ने पहले भी मारपीट की है । पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।
ओपी शर्मा…विवेचना अधिकारी
रिपोर्ट संजय यादव