रायपुर : रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने आज इंडोर स्टेडियम रायपुर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलाया। उन्होंने आदिवासी समुदाय के सभी सदस्यगणों को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजन को साक्षी मानकर परिवार, गांव, समाज और राज्य तथा राष्ट्र की बेहतरी के लिए भाईचारा व सद्भावना समाज निर्माण के लिए आर्थिक व सामाजिक आजादी, प्रकृति संरक्षण तथा जल, जंगल, जमीन का बेहतर प्रबंधन, शोषण से मुक्ति, गरीबी उन्मूलन के लक्ष्य आदि प्राप्त करने का संकल्प दिलाया।
सभी ने संकल्प लिया कि हम सभी आज समाज को संगठित करने, भाईचारा व सद्भावनायुक्त समाज का निर्माण करने विभिन्न स्तरों पर मासिक बैठकों का आयोजन करेंगे।
कार्यशील संस्कृति व कर्मठता धारण करते हुए समृद्धि प्राप्त करने की निरंतर प्रयास करेंगे। आदिवासी समाज के सदस्य अब अपनी जमीन नही बेचेंगे, गिरवी रखने जैसे कार्य नही करेंगे, नशा मुक्ति के लिए हमेशा सरकार के प्रयास में अपनी की सहभागिता निभाएंगे। आपसी विवाद की स्थिति में गांव में ही बैठक कर निर्णय लेना, गांव की मामलों को थाना कचहरी स्तर पर न लाने, समाज की संस्कृति रीति रिवाज पंरपरा को अक्षुण्य बनाये रखने व समृद्धि को प्राप्त करने अपने बच्चों का विवाह घर परिवार में न कर समाज के मंच में सभी आदिवासी समाज एक साथ मिल कर करेंगे। जन्म-मृत्यु संस्कार के खर्चों का निर्वहन समाज के सहयोग से करेंगे जिससे किसी परिवार पर आर्थिक बोझ न हो, आदिवासी समाज के नये पीढ़ी नशापान से दूर रहे, आदिवासी समाज को गतिशील बनाने एवं उत्थान करने निरंतर प्रयासरत रहेंगे। श्री चुरेन्द्र ने संकल्प दिलाते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के निचले स्तर के लोगों को भी मिले सब साथ मिल कर इसकी पहल करे ताकि सभी को योजनाओं का लाभ मिल सके। आदिवासी समाज में नारी सशक्तिकरण लक्ष्य प्राप्त करने व महिला उत्पीड़न से मुक्ति के लिए परिवार में महिलाओं के कार्य बोझ को हल्का करने परिवार के प्रत्येक सदस्यों के बीच कार्य बंटवारा कर सभी से कार्य कराते हुए परिवार व समाज में महिलाओं की सुविधा व सम्मान का विशेष ख्याल रखें।