रायपुर, 18 सितम्बर 2020
राज्य शासन द्वारा बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल पुरस्कार नियम के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ताओं को राजकीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए निर्णायक मंडल का पुनर्गठन किया गया है। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती किरणमयी नायक को अध्यक्ष बनाया गया है। उक्त निर्णायक मंडल में अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री अमृतो दास, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अरविंद सिंह तथा वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती तुलसी साहू को सदस्य बनाया गया है। इस आशय का आदेश आज यहां मंत्रालय स्थित विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि राज्य में यह पुरस्कार वर्ष 2009-10 से किसी को प्रदाय नहीं किया गया है।