छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार दोपहर दो नकाबपोश बदमाशों ने एक कपड़ा व्यापारी के छोटे भाई को दुकान में घुसकर चाकू मार दिया। इस दौरान एक ने पहले कट्टा दिखाकर धमकाया और फिर दूसरे ने चाकू से वार कर दिया। व्यापारी के भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है।
सुपेला के हिमालय कॉम्प्लेक्स में कमल चिलानी की कपड़ों की दुकान है। शुक्रवार दोपहर को दुकान में कमल का छोटा भाई कपिल और एक कर्मचारी अखिल थे। वहां पर रायपुर का एक व्यापारी भी अपने एक कर्मचारी के साथ पहुंचा हुआ था। अभी वे आपस में बात कर रहे थे कि गमछे से मुंह ढंके हुए दो युवक पहुंचे।
जरूरी बात करने का कहकर रायपुर के व्यापारी को बाहर भेजा
दोनों बदमाशों ने वहां बैठे रायपुर के व्यापारी से कहा कि उसे दुकानदार से व्यक्तिगत बात करनी है। इसलिए वो दोनों बाहर चले जाएं। उनके दुकान से बाहर जाने के बाद एक बदमाश ने कट्टा निकाल लिए और कपिल को धमकाने लगा। इसी बीच दूसरे बदमाश ने चाकू निकाल लिया और कपिल के ऊपर कई वार कर भाग निकले।
पुलिस ने न हत्या के प्रयास और न आर्म्स एक्ट में दर्ज किया मामला
घटना ट्रैफिक पुलिस टावर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बदमाश साफ कट्टा लिए और चाकू से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस ने एफआईआर में न तो आर्म्स एक्ट लगाया है और न ही हत्या के प्रयास की धारा लगाई है। सिर्फ मारपीट और घातक हथियार से हमला करने की धारा लगाई गई है।