राजस्थान के अलवर जिले से गैंगरेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 45 साल की एक महिला के साथ 6 लोगों के गैंगरेप को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि बताया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया. डीएसपी तिजारा, कुशाल सिंह ने बताया कि महिला गुरुवार को अपने भांजे के साथ किसी को पैसे देकर वापस लौट रही थी, उसी समय एक पहाड़ी पर मौजूद छह लोगों ने उन्हें रोका.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनलोगों ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके भांजे के साथ मारपीट की. उन्होंने उन्हें बंदी बना लिया. इसके बाद एक व्यक्ति ने महिला के साथ बलात्कार किया, जबकि अन्य ने उसका यौन उत्पीड़न किया. उन्होंने एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया.
उन्होंने कहा कि , ‘पीड़िता ने अपने पति को आपबीती सुनाई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. छह आरोपियों में से दो को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है