बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर फिल्म एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल घोष ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ”अनुराग कश्यप ने मेरे साथ ज़बरदस्ती की”
वही अब इस पूरे मामले पर अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी है। कश्यप ने अपने ट्वीट में सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। साथ ही कहा है कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।
अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा, ”क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।”
”बाक़ी मुझपे आरोप लगाते-लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। मैडम दो शादियां की हैं,अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी क़बूलता हूं। चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आईं हैं या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच, मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूं। बाक़ी जो भी होता है देखते हैं। आपके वीडिओ में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार। आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी।”