सप्ताह में कितनी बार पॉर्न फिल्में देखती हैं महिलाएं…..

आज के डिजिटल युग में पॉर्न देखना और सुलभ हो गया है। महिलाएं भी इसमें रुचि ले रही हैं। एक नए शोध से पता चला है कि हर तीन में से एक महिला सप्ताह में कम से कम एक बार पॉर्न देखती है। लंदन के अग्रणी समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ की रपट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय महिला पत्रिका ‘मैरी क्लेयर’ के लिए स्पेन के ऑनलाइन सर्वेक्षण फर्म ‘टाइपफोर्म’ द्वारा किया गया अनुसंधान दर्शाता है कि 3,000 महिलाओं में से 90 प्रतिशत ऑनलाइन और दो-तिहाई महिलाएं अपने फोन पर पॉर्न देखती हैं।

लंदन: आज के डिजिटल युग में पॉर्न देखना और सुलभ हो गया है। महिलाएं भी इसमें रुचि ले रही हैं। एक नए शोध से पता चला है कि हर तीन में से एक महिला सप्ताह में कम से कम एक बार पॉर्न देखती है। लंदन के अग्रणी समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ की रपट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय महिला पत्रिका ‘मैरी क्लेयर’ के लिए स्पेन के ऑनलाइन सर्वेक्षण फर्म ‘टाइपफोर्म’ द्वारा किया गया अनुसंधान दर्शाता है कि 3,000 महिलाओं में से 90 प्रतिशत ऑनलाइन और दो-तिहाई महिलाएं अपने फोन पर पॉर्न देखती हैं।

यह सर्वेक्षण पत्रिका और फोटोग्राफर अमांडा डे केडनेट की एक वृत्तचित्र परियोजना का हिस्सा है। फोटोग्राफर ने कहा, पॉर्न अपने पांव पसारना चाहता है और हमें एक साथी के तौर पर इससे समझौता करना सीखना है। सर्वेक्षण में 31 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वह हर सप्ताह पॉर्न देखती हैं और अन्य 30 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वह महीने में कभी-कभार ही ऐसा करती हैं।

महिलाओं से जब सर्वेक्षण के दौरान पूछा गया कि वह किस तरह का पॉर्न देखती हैं, तो 63 प्रतिशत ने ‘हेट्रोसेक्सुअल’, 44 प्रतिशत ने ‘लेस्बियन’, 31 प्रतिशत ने दोनों पर हामी भरी, जबकि 13 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वह ‘गे मेल पॉर्न’ देखना पसंद करती हैं।  इस सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई कि अधिकतर महिलाएं अकेले पॉर्न देखना अधिक पसंद करती हैं, जबकि दो-तिहाई महिलाओं ने कहा कि अपने साथी के साथ कभी नहीं देखा। अधिकतर महिलाओं ने इस बात पर सहमति जताई कि पॉर्न का उनके ‘यौन जीवन’ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। सर्वेक्षण में शामिल अधिकतर महिलाओं की उम्र 18 से 34 साल के बीच थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *