कैसे अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें……

रिश्ते में अपने पति को हमेशा इमोशनली और सेक्सुअली खुश रख पाना आसान काम नहीं होता। अपने पति को इमोशनली खुश रखने के लिए, आपको उसकी जरूरतों के प्रति ध्यान रखना होगा और ये भी समझना होगा, कि आपको उसे कब स्पेस देना है। अपने पति को सेक्सुअली खुश रखने के लिए, आपको कुछ नई चीजें करके देखना होगी और बोल्ड और एडवेंचरस होना होगा। लेकिन ये सब करने के साथ-साथ सबसे जरूरी बात ये भी है, कि अपने पति को खुश रखने की कोशिश करते हुए आपको खुद भी खुश रहना चाहिए। अगर आप भी आपके रिश्ते में पति को इमोशनली और सेक्सुअली खुश रखना सीखना चाहती हैं, तो बस नीचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करें।

1
अपने पति के मूड्स को समझें: जैसे महिलाओं का मूड बदलता रहता है, ठीक उसी तरह से पुरुष भी मूडी टाइप के प्राणी होते हैं। अगर आप अपने पति को इमोशनली खुश रखना चाहती हैं, तो फिर आपको उसके मूड्स को समझते आना चाहिए और वो कैसा फील कर रहा है, उसी के मुताबिक आपको काम भी करना चाहिए। आप आपके पति के साथ में जितना ज्यादा वक़्त बिताएँगी, आपको उसके मूड्स के बारे में भी उतनी ही ज्यादा समझ मिलते जाएगी और उतनी ही जल्दी आपको समझ भी आने लग जाएगा, कि आपको किस तरह से रिएक्ट करना है। आप जब आपके पति के मूड्स को समझने की कोशिश कर रही हों, तब आपके लिए ध्यान में रखने लायक कुछ बातें दी हुई हैं

  • आपको पता होना चाहिए कि, वो कब बातों से ऊब रहा है और अब अकेला रहना चाहता है या वो कब दुखी है और कब वो आपके साथ में खुलकर बातें करना चाहता है — अगर आप कोई भी दो मूड्स को मिक्स कर लेंगी, तो आप या तो उसका घुटन महसूस करा देंगी या फिर उसे खुद से अलग कर देंगी।
  • वो अगर हैवी ट्रैफिक में ड्राइविंग करने के बाद या फिर किसी बास्केटबॉल गेम के बाद में इरिटेट या परेशान महसूस कर रहा है, तो उसके साथ में आराम से बात करें। ये वक़्त उसे प्यार करने का या फिर अपने फ्रेंड्स के बारे में गॉसिप करने का नहीं है।
  • अगर आप अपने पति के साथ में कोई “सीरियस बात” करना चाहती हैं, तो उसके मूड के सुधरने तक इंतज़ार करें। अगर आप उसके स्ट्रेस में होने पर या उसके मन में कई सारी बातों के होने पर उसके साथ में किसी सीरियस सब्जेक्ट के ऊपर बात करने की कोशिश करती हैं, तो आपको आपके मन के मुताबिक रिजल्ट्स नहीं मिलेंगे।
  • 2
    उसे प्रेरित करें: अपने पति को इमोशनली खुश रखने के लिए, आपको उसे प्रेरित करने की जरूरत पड़ेगी — और ये बस यूं ही नहीं, बल्कि पूरे मन से करें। आप उसे ये सब कहकर प्रेरित कर सकती हैं, कि वो कितना अमेजिंग, टैलेंटेड या मजेदार है और उसे उसके सपनों और लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर सकते हैं। अगर आप पूरे मन से ऐसा नहीं कर रही हैं, तो फिर उसे प्रेरित मत करें उसे उसकी ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए मदद करते वक़्त आपको अपनी ओर से ईमानदार होने की जरूरत पड़ेगी।

    • अगर उसका कोई बड़ा बास्केटबॉल गेम आने वाला है, तो उसके लिए कुकीज़ बेक कर दें या फिर एक रात पहले उसे कॉल करके बता दें, कि आपको उसकी कितनी परवाह है।
    • अगर उसका कोई बड़ा टेस्ट, इंटरव्यू या फिर कोई जरूरी ईवेंट आने वाला है, तो उसकी तारीफ करें और उसे ये समझ आने दें, कि वो कितना स्पेशल है, ताकि वो पॉज़िटिव फील कर सके।
    • बहुत ज्यादा अति किए बिना — उसे पता चलने दें, कि अपने पति को इमोशनली खुश रखने के लिए, आपको उसे इस बात का अहसास दिलाना है, कि आप उसके बारे में कैसा महसूस करती हैं — फिर भले आप उसे प्यार करती हों या उसे बहुत ज्यादा पसंद करती हों। आप जब आपके पति को गुडबाय कहें, तब उसे पता चलने दें, कि आप उसे प्यार करते हैं या वो कितना अच्छा है और आप उससे बात करें, तब हर रोज उसे कोम्प्लीमेंट करने का कम से कम कोई एक कारण तलाश लें। आप उसे बहुत ज्यादा प्यार दिखाए बिना या बहुत ज्यादा कुछ किए बिना भी उसे दिखा सकती हैं, कि वो आपके लिए कितना स्पेशल है।
      • आपको उसे ये बताने के लिए, कि आप उसका कितनी बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं या फिर हर दिन उसका हालचाल पूछने के लिए 20 मैसेज करने की कोई जरूरत नहीं है — ये उसे थोड़ा सा ज्यादा लग सकता है।
      • आपके बीच के प्यार के दोनों तरफ से होने की पुष्टि कर लें। अगर आप हमेशा उसे उसकी तरफ से कोई जवाब आए बिना, ही हमेशा उसे उसकी महानता का अहसास दिलाती रहेंगी, तो फिर ये आपके लिए परेशानी की वजह हो सकती है।
      • 4
        अगर आप अपने पति को इमोशनली खुश रखना चाहती हैं, तो आपको ये बात समझना होगी, कि आपको जरूरत पड़ने पर उसके लिए खड़े होना है और साथ ही जरूरत पड़ने पर खुद को दूर रखना और उसे स्पेस देना सीखना होगा। चिपकू टाइप का इंसान बनने का मतलब, हर वक़्त (24/7) उसी के साथ रहना, उसे उसके फ्रेंड्स से मिलने का वक़्त ही न देना और जब वो आपके आसपास हो, तब हर 15 मिनट में उसके पास जाना होता है। अब ऐसा किसे पसंद होता है? किसी को भी नहीं

        • आपका रिश्ता चाहे कितना भी गंभीर क्यों न हो,फिर भी आपको हर एक पल एक-साथ नहीं बिताना चाहिए। अपनी फ्रेंड्स के साथ में अच्छा वक़्त बिताएँ और बिना किसी परेशानी के उसे भी अपने फ्रेंड्स से मिलने जाने दें।
        • अगर आप किसी दिन उसके साथ नहीं है, तो आप उसे एक या दो बार बात कर सकती हैं, लेकिन उसे हर घंटे मत कॉल करती रहें, खासतौर पर जब आपको मालूम हो, कि वो उसके फ्रेंड्स के साथ में है, नहीं तो वो आपकी वजह से परेशान हो जाएगा।
        • अगर आप सच में अपने चिपकू नेचर को छोड़ना चाहती हैं, तो फिर आपको अपनी खुद के शौक को हासिल करना होगा, अपने जुनून के पीछे भागना सीखना होगा और उसकी मदद के बिना खुद की एक पहचान बनाना सीखना होगा। आपको आपके पति के साथ में वक़्त को एंजॉय करना सीखना होगा, लेकिन आपकी ज़िंदगी को बस उसी के इर्द-गिर्द नहीं घुमाना चाहिए।
        • 5
          समझौता करना भी सीखें: अपने पति को इमोशनली खुश रखने के लिए, आपको असहमति के दौरान समझौता करना भी सीखना होगा। आपको ये भी समझना होगा, कि आप दोनों को ही अपनी मर्जी की चीजें पाने के लायक होना चाहिए या फिर ऐसा कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए, जिससे आप दोनों ही खुश रह सकें। समझौता करना सीखने का मतलब कोई भी फैसला लेते वक़्त अपनी रुचियों का ध्यान रखने के साथ ही उसकी भी रुचियों का ख्याल रखना होता है।

          • आप चाहें तो अपनी पसंद की एक-एक चीजें भी चुन सकते हैं — हो सकता है, कि आप किसी डेट नाइट के लिए किसी रैस्टौरेंट को चुन रही हों और वो मूवी चुन रहा हो।
          • ऐसी लड़की मत बनकर रह जाएँ, जो बस हमेशा अपनी पसंद को उस इंसान के लिए कुर्बान कर देती हो, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे ऐसा लगता है, कि उसके लिए ऐसा करना, बीच में झगड़ा शुरू हो जाने से तो ज्यादा आसान है।
          • एक अच्छे रिश्ते में, दोनों ही लोगों को समझौता करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
          • आपके बीच में जब असहमति हो, तब चीखने-चिल्लाने की बजाय, एक ईवन टोन में डिस्कसन करना सीखें।
          • 6
            झगड़ा मत शुरू करें: कोई भी पति अपनी पत्नी के साथ में बिना किसी वजह के झगड़ना, फालतू की बहस करना या तर्क देना नहीं पसंद करेगा। अगर आपके पास में डिस्कस करने के लिए कुछ बहुत जरूरी बात है, तो फिर एक सही समय और ऐसी जगह चुनें, जहां पर आप दोनों ही बातचीत में अपना ध्यान लगाए रख सकें; लोगों के सामने उसके ऊपर चिल्लाएँ नहीं और उसे आपके साथ में शामिल होने की उम्मीद करें। असहमति होने पर उसका मुद्दा बनाकर ऊंची आवाज करने की बजाय, अपनी आवाज को शांत और धीमा बनाए रखना सीखें।

            • अगर आपके मन में झगड़ने की इच्छा हो रही है, तो खुद से पूछें, कि आखिर आप क्यों झगड़ा शुरू करना चाहते हैं और आप असल में किस बात के लिए नाराज हैं। इस सब्जेक्ट को मैच्योरिटी के साथ में डिस्कस करने का रास्ता तलाशें
            • 7
              वो अगर खराब मूड में है, तो उससे मत पूछें, कि उसका मूड आपकी वजह से खराब है: ये एक कॉमन मिस्टेक है, जिसे ज़्यादातर महिलाएँ किया करती हैं। अगर आपका पति स्पष्ट रूप से नाराज है और आपको उसके पीछे की वजह का अंदाजा भी नहीं — या फिर आपको मालूम भी है — और आपको मालूम है, कि आप उसे सुधार नहीं सकती हैं, तो आपका ऐसा पूछना, “क्या तुम मुझ से नाराज हो? क्या मैंने कुछ बोल दिया है?” ऐसे में अगर उस इंसान के पास में आप से नाराज होने की कोई वजह ही नहीं है और वो पहले से ही बेकार मूड में है, तो आपका ऐसा करना उसे सिर्फ और भी बदतर महसूस कराएगा।

              • आपको ये समझना होगा, कि ऐसी कुछ परिस्थितियाँ भी होती हैं, जिन्हें आप कंट्रोल नहीं कर सकती हैं। अगर उसका दिन बुरा गुजरा है, तो इसका मतलब कि उसका दिन ही बुरा गुजरा है — उसकी पूरी दुनिया सिर्फ आप के ही चारों तरफ नहीं घूमती है।
              • 8
                मजे करना मत भूलें: कुछ महिलाएँ अपने रिश्ते को परफेक्ट करने की कोशिश में इतना खो जाती हैं, कि वो पुरुषों के बिना रिलैक्स करना, खुद के लिए कुछ करना और मजे करना ही भूल जाती हैं। भले ही रिश्ते को मजबूत बनाना, बंधन को मजबूत करना होता है, इनमें हँसना, मजे करना और बहुत ज्यादा कोशिश किए बिना भी अमेजिंग टाइम बिताना जरूरी होता है। अगर आप और आपका पति नियमित रूप से हँसते नहीं हैं, तो फिर आप लोग इमोशनली खुश नहीं हो सकते हैं।

                • परफेक्ट डेट या परफेक्ट रोमांटिक एक्टिविटी प्लान करने को लेकर बहुत ज्यादा मत परेशान हों। आप किसी बहुत फनी मूवी देखने जा सकते हैं, मॉल में घूम सकते हैं या फिर बीच में ट्रिप पर जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *