सौ दिन सुशांत के: पूरी फिल्म इंडस्ट्री उथल पुथल पर ये पता नहीं कि सुशांत ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए 100 दिन पूरे हो गए। इन 100 दिनों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार, तकनीशियन मुंबई पुलिस से लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जैसी सरकारी एजेंसियों के दफ्तरों में हाजिरी लगा चुके हैं। रिया चक्रवर्ती अपने भाई और सुशांत सिंह राजपूत के घर पर काम करने वाले कुछ कर्माचारियों समेत जेल पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई भी एजेंसी ये बता सकने की सूरत में नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की या उनकी हत्या की गई।

सोमवार की शाम मुंबई फिल्म इंडस्ट्री तरह तरह की चर्चाओं से घिरी रही। सोमवार को सुशांत की पूर्व मैनजेर जया साहा को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उधर एनसीबी की पूछताछ चल रही थी, इधर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक नाम हवा में तैर रहे थे। पहले खबर आई कि दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम जया साहा ने पूछताछ में लिया है, फिर खबर उड़ी कि सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी सीएए क्वान के सह संस्थापक मधु मंटेना का नाम भी इस पूछताछ में सामने आया है, लेकिन एनसीबी की तरफ से इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा गया है।

जिस युवा सितारे सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन ने पूरे देश में हलचल मचा रखी है, उसकी जांच की वस्तुस्थिति बताने को कोई एजेंसी आधिकारिक रूप से तैयार नहीं है। ये इसलिए भी हैरानी में डालने वाली बात है क्योंकि सीबीआई को महत्वपूर्ण मामलों में जांच की स्थिति बताने की अनुमति है और ऐसा वह अतीत में करती भी रही है। लेकिन, सीबीआई ने इस मामले में नशीले पदार्थों को मामला निकालकर एनसीबी को भी अपने साथ जोड़ लिया है। सीमा सुरक्षा बल के साथ साथ एनसीबी का जिम्मा इन दिनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना संभाल रहे हैं।

मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के सितारे दबी जुबान ये स्वीकार करते हैं कि इस पूरे मामले का जल्दी ही पर्दाफाश नहीं किया गया तो फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे धीरे धीरे मुंबई छोड़कर दूसरे शहरों में और कुछ तो विदेश में जा बसने वाले हैं। फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के पूर्व पति और फिल्म निर्माता मधु मंटेना का नाम इस जांच में कथित रूप से सामने आने के बाद से फिल्म जगत में हलचल ज्यादा तेज हैं क्योंकि उनकी एजेंसी क्वान और वह खुद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में कहीं न कहीं किसी न किसी तरीके से शामिल रहे हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट की पार्टनरशिप वाली कंपनी फैंटम फिल्म्स के मधु मंटेना सहसंस्थापक हैं। राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी फैक्ट्री वह चला चुके हैं। सारेगामा फिल्म्स के मुखिया भी वह रह चुके हैं। मधु मंटेना आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ के निर्माता रहे हैं और उनकी कंपनी क्वान में सलमान खान की भी हिस्सेदारी बताई जाती है।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को अब भी एनसीबी का कार्यभार संभाल रहे राकेश अस्थाना से ही सबसे ज्यादा आस इस मामले में हैं। उनकी जांच के नतीजे के तौर पर ही राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जेल में हैं। आशाराम बापू केस में नारायण साईं की गिरफ्तारी में उनके नेतृत्व की अहम भूमिका रही। अहमदाबाद बम धमाकों का मामला तो बताते हैं उन्होंने सिर्फ 22 दिनों में हल कर दिया था। फिल्म इंडस्ट्री को उनसे ये भी उम्मीद है कि अब तक हो चुकी तफ्तीश के हिसाब से इस मामले में कुछ ठोस कदमों का एलान जल्द हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *