इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर अभियान की शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आज अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से भिड़ेगी. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सीएसके की पूरी कोशिश होगी कि वे दूसरे मैच में भी जीत हासिल करे. वहीं, दूसरी ओर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का यह 13वें सीजन में पहला मैच होगा और वे भी जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे. चेन्नई और राजस्थान के बीच होने वाला ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल सीजन 13 के पहले मैच में 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर अभियान शुरू करने वाली 3 बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का आज दूसरा मैच है. आईपीएल सीजन 13 के चौथे मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला आईपीएल 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा. अंबाती रायडू की 71 और फाफ डु प्लेसिस की नॉटआउट 58 रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई को हरा दिया था. शुरुआती ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों द्वारा दिए गए झटकों के बाद भी रायडू और डु प्लेसिस ने टीम को संभाला था और यूएई की कंडीशंस में मुंबई के गेंदबाजों को चलने नहीं दिया था.
मुरली विजय और शेन वॉटसन ने मुंबई के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी लेकिन दोनों जल्दी आउट हो गए थे. सैम कर्रन को धोनी ने प्रमोट किया था और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 6 गेंदों पर 18 रनों की तेज पारी खेली थी. चेन्नई की बल्लेबाजी स्थिर लग रही है तो गेंदबाजों ने भी पहले मैच में निराश नहीं किया और नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे थे.
चेन्नई के गेंदबाजों ने सुनिश्चित किया था कि मुंबई बड़ा स्कोर नहीं कर सके और इसने चेन्नई की 5 विकेट से जीत में बड़ा रोल निभाया था. लुंगी एनगिडी, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला और दीपक चाहर ने भी जरूरत पड़ने पर अपना रोल निभाया, लेकिन चेन्नई का टीम प्रबंधन साफ तौर पर चाहेगा कि यह तीनों पहले मैच की तरह रन ज्यादा न लुटाएं.
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो आईपीएल 2008 का खिताब जीतने के बाद टीम ने कभी भी अपने प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित नहीं किया है. आईपीएल 2020 को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स अपनी टीम में टी-20 के कुछ बड़े खिलाड़ी लेकर आई है. रॉबिन उथप्पा, श्रेयस गोपाल और वरुण एरॉन के अलावा युवा यशस्वी जयसवाल, रियान पराग और कार्तिक त्यागी के साथ रॉयल्स ने युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण बनाने की कोशिश की है.
बेन स्टोक्स और स्मिथ के साथ रॉयल्स ने कुछ शीर्ष स्तर के खिलाड़ी अपने साथ जोड़े हैं. हालांकि स्टोक्स का पहले मैच में खेलना पक्का नहीं है. रॉयल्स उम्मीद करेगी कि ओपनर जोस बटलर 2019 आईपीएल के अपने फॉर्म को इस सीजन में भी जारी रखें. पिछले सीजन में बटलर ने आठ मैचों में 311 रन बनाए थे. बटलर को अगर संजू सैमसन का साथ मिलता है तो वह टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स के टीम प्रबंधन के लिए सबसे बड़ी चिंता टीम में स्टोक्स की गैर-मौजूदगी होगी. जो इस समय अपने पिता के पास न्यूजीलैंड में हैं और वह कब आएंगे इस पर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. टीम स्टोक्स पर काफी हद तक निर्भर रहेगी और वह जितनी जल्दी टीम के साथ जुड़ेंगे टीम के लिए उतना ही अच्छा होगा.
जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, अंकित राजपूत, राहुल तेवतिया, मयंक मारकंडे, ओशेन थॉमस और एंड्रयू टाई के रहते टीम के पास अच्छे गेंदबाजी विकल्प हैं. इस बात पर काफी कुछ निर्भर करेगा कि यह लोग यूएई की स्थिति के साथ कितनी जल्दी एडजस्ट करते हैं.
इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैचों को देखा जाए तो चेन्नई का पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहा है. चेन्नई ने दोनों टीमों के बीच हुए कुल 21 में से 14 मैच जीते हैं, और बाकी के 7 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं.