रायपुर। राजधानी रायपुर में लूट की वारदाते कम होने का नाम नहीं ले रही है। आरोपी अब दिन हो या रात लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। आरोपियों ने सोमवार को पंडरी और डीडी नगर इलाके में कारोबारी व छात्र से लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पीडि़तों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने विवेचना में लिया है।
पहली शिकायत
लुटेरों के खिलाफ पहली शिकायत चंगोरा भाठा निवासी प्रहलाद साहू ने डीडी नगर पुलिस को की। पीडि़त प्रहलाद ने डीडी नगर पुलिस को बताया, कि वो मॉर्निंग वॉक पर सोमवार की सुबह निकला था। घर वापस आ रहा था, इस दौरान रायपुरा चौक पर युवक ने मोबाइल छीना और अपने साथी के साथ एक्टिवा में बैठकर फरार हो गया।
दूसरी शिकायत
लुटेरों की दूसरी शिकायत कारोबारी शेख हबीब ने पंडरी पुलिस को की है। पीडि़त ने पुलिस को बताया, कि सोमवार की रात पौन ग्यारह बजे दवा लेने पैदल पंडरी इलाके में स्थित दुर्गा मेडिकल स्टोर जा रहा था। वो एसबीआई एटीएम के पास रुका, इस दौरान एक्टिवा सवार आरोपी उसके पास खड़ा हुआ और मोवा जाने का रास्ता पूछने लगा। कारोबारी ने रास्ता बताया और आगे बढ़ गया। एक्टिवा सवार युवक आगे बढ़ा और रॉग साइड आकर मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामला जांच में लिया है।बता दे कि अनसुलझी दोपहिया वाहन से लूट की वारदाते होने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी देवेंद्र नगर थानाक्षेत्र, पुरानी बस्ती, गुढि़यारी, राजेंद्र नगर, समता कॉलोनी, मोवा और तेलीबांधा इलाके में लूट की वारदात हो चुकी है। तेलीबांधा, राजेंद्र नगर और समता कॉलोनी में हुई लूट की वारदातों के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। देवेंद्र नगर, पुरानी बस्ती और गुढि़यारी इलाके में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।