सुकमा | नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी और रास्ते मे शव को फेक दिया है। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके के लिए पुलिस फोर्स रवाना हो चुकी है। ये मामला जगरगुंडा इलाके के मिसिगुड़ा गांव के पास हुई। खबर की पुष्टि एसडीओपी जगरगुंडा ईश्वर त्रिवेदी ने की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुन्देड़ गांव का रहने वाला उइका हूंगा 22 वर्षीय युवक की हत्या कर शाम को नक्सलियों ने कर दी। और मिसिगुड़ा व कुन्देड़ के बीच शव को फेक दिया गया म जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
पिता की भी हत्या कर चुके नक्सली
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक उईका हूंगा के पिताजी की भी हत्या नक्सली कर चुके है। वो अपनी बहन को छोड़ने के लिए बीजापुर जिला अंतर्गत कोटकपल्ली गया हुआ था। जहां नक्सलियों ने बंधक बना दिया और 5 से 6 दिन अपने पास रखकर उसकी हत्या कर दी।शव को पीएम के लिए दोरनापाल लाया जा रहा है।