7 लड़कियों को बनाया था शिकार… ऐसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी
बिलासपुर : लड़कियों को मोबाइल के जरिए अश्लील मैसेज भेजने वाला शातिर आरोपी आखिरकार मस्तुरी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. आरोपी पुलिस से बचने के लिए नए नंबर पर व्हाट्सएप एक्टिव कर उस नंबर को बंद कर दिया करता था. आरोपी ने सात लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजा था.सायबर सेल से मिली मदद के जरिए 50 से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच कर पुलिस टीम शातिर आरोपी तक पहुंची.
मामले में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह ने अज्ञात युवक की पतासाजी के लिए पुलिस टीम का गठन किया. इसके लिए साइबर सेल से अहम तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए और 50 से अधिक नंबरों को फिल्टर कर आरोपी की पतासाजी की गई.जिसके आधार पर गतौरा, थाना मस्तुरी निवासी 22 वर्षीय रितेश यादव पिता फागूराम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि वह पिछले दो-तीन महीने से कुछ युवतियों को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर परेशान किया करता था, तथा वह उनसे मिलने को बोला करता था, और उनकी फोटो की मांग किया करता था।मामले में किसी प्रकार से पुलिस कार्यवाही ना हो इससे बचने के लिए वह व्हाट्सएप नम्बर एक्टिवेट करने के बाद उस नंबर को बंद कर दिया करता था