कुछ सेक्स पोजीशन, जो आपकी सेक्स लाइफ में लाएंगी नयापन…….

अगर आप अपनी सेक्स लाइफ से बोर हो चुके हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो आप सही जगह आए हैं। दरअसल, सेक्स करने की कई पोजीशन होती हैं जिससे इस अनुभव को और बेहतर बनाया जा सकता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ सेक्स पोजीशन के बारे में बताएंगे जिनमें से हर एक का अपना अलग ही आनंद होता है। यह सेक्स पोजीशन आपकी बल्कि कामसूत्र की इन बेस्ट पोजीशन के जरिए आप अपनी सेक्स लाइफ में एक नयापन भी ले आएंगे।

मिशनरी सेक्स पोजीशन

शनरी सेक्स पोजीशन काफी कॉमन है, जिसे महिला और पुरुष दोनों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। मिशनरी पोजीशन में मैन ऑन टॉप की स्थिति में और महिला पुरुष के नीचे होती है। इस पोजीशन में महिला पीठ के बल नीचे लेटती है और पुरुष साथी उसके ऊपर घुटनों के बल बैठता है। सेक्स को ईजी बनाने के लिए पुरुष साथी को महिला के पैरों को अपने कंधों पर टिका लेना चाहिए। इस पोजीशन की सबसे अच्छी बात है कि इसमें दोनों फेस टू फेस होते हैं और एक-दूसरे के एक्सप्रेशन को महसूस कर सकते है। एक-दूसरे की आंखों में आंखे डालकर साथ में ही चरम तक पहुंचते हैं। इस क्रिया में पेनिस काफी धीरे-धीरे वैजाइना के अंदर जाता है और सेक्सुअल इंटरकोर्स होता हैं।

मिशनरी सेक्स पोजीशन के फायदें (Benefits Of Missionary Sex Position)

  • इस पोजीशन में दोनों पार्टनर एक-दूसरे के सामने होते हैं। इसलिए एक-दूसरे की भावनाओं और एक्सप्रेशन को देखकर सेक्स किया जाता है।
  • इस पोजीशन में महिलाएं अपने हिप्स या बट का काफी अच्छा यूज करती हैं। इसके लिए वह बट के नीचे तकिया रख लेती है, जिससे सेक्स में आसानी होती है और उत्तेजना बढ़ती है।
  • इस पोजीशन में स्किन टू स्किन टच होता है जिससे फोरप्ले का मूड भी बनता है।
  • महिला के लिए यह सेक्स पोजीशन काफी कम्फर्टेबल होती है। इसलिए महिला का पूरा साथ मिलता है और ऑर्गेज्म तक पहुंचना और संतुष्टि मिलना लगभग तय ही होता है।
  • इस पोजीशन के दौरान आंखों ही आंखों में बात की जाती है जिससे एक साथी दूसरे को अपना कंफर्ट बता देता है।
  • जिन कपल्स के बीच हाइट का अंतर होता है उन्हें इस पोजीशन में बेहतर पेनिट्रेशन मिल पाता है।

सेक्स पोजीशन 69

एक ही समय में दोनों पार्टनर को एक साथ ऑर्गेज़्म का आनंद इसी पोजीशन में मिलता है। यही वजह है कि कामसुत्र में यह टॉप पोजीशन है।  इसमें में महिला का सिर पुरुष के प्राइवेट पार्ट पर और पुरुष का सिर महिला के प्राइवेट पार्ट पर होता है। चूंकि अक्षर 6 को पलटने पर वह 9 बन जाता है इसलिए इस पोजीशन को 69 कहते हैं। वैसे यह सेक्स पोजीशन ओरल सेक्स के अंतर्गत आती है।

फेस टू फेस सेक्स पोजीशन के फायदे (Benefits Of Face To Face Sex Position)

  • इस पोजीशन को करते समय दोनों का चेहरा एक-दूसरे के सामने होता है इसलिए दोनों ही एक-दूसरे के एक्सप्रेशन्स को नोट करते हैं और जिस तरह साथी आनंद का अनुभव कर रहा होता है वैसा ही ट्राय करते हैं।
  • इस पोजीशन को दोनों पार्टनर पूरी तरह से एंजॉय करते हैं और उनमें ऑर्गेज्म की प्राप्ति भी समान रूप से होती है।
  • इस पोजीशन में दोनों फेस टू फेस होते हैं इसलिए फोरप्ले करने का मौका भी दोनों को बराबर मिलता है।
  • इस पोजीशन में दोनों एक-दूसरे की यौन प्रतिक्रियाओं को देख भी सकते है और समझ भी सकते हैं।
  • फेस टू फेस पोजीशन में आसानी से लंबे स्टॉक लगाए जा सकते हैं।

डॉगी स्टाइल सेक्स पोजीशन

डॉगी पोजीशन काफी आरामदायक होती है और इसे करने में महिलाओं को थकान नहीं होती है। इस सेक्स पोजीशन को काफी आराम से और पेशेंस के साथ करना चाहिए, तभी इसका असली मजा ले पाएंगे। इस स्थिति में मेल पार्टनर आसानी से वैजाइना तक पहुंच जाता है। इस स्थिति में जी स्पॉट आसानी से उत्तेजित हो जाता है। इस पोजीशन में महिला घुटनों के बल झुकती है और पुरुष साथी अपने घुटनों के बल खड़े होकर महिला के वैजाइना में पेनिस की एंट्री कराता है।

डॉगी स्टाइल पोजीशन के फायदें

  • इस स्टाइल में पेनिस सीधे जी स्पॉट को टच करता है जिससे अधिक आनंद की प्राप्ति होती है।
  • इस स्थिति में आप खुद पर और पार्टनर पर पूरी तरह से कंट्रोल कर पाते हैं।
  • इस पोजीशन में आप सेक्स सिर्फ बेड पर ही नहीं बल्कि किसी भी जगह जैसे टेबल, सोफा, बाथरूम या फिर किसी भी जगह कर सकते हैं।
  • इस स्टाइल को स्पेशली बाथरूम सेक्स के रूप में भी जाना जाता है और शावर के नीचे खड़े होकर इसका मजा लिया जाता है।
  • इस पोजीशन में शीशे में देखते हुए सेक्स करने से एक नया रोमांच आ जाता है।
  • इस पोजीशन में आप एक-दूसरे के ऊपर या नीचे नहीं होते, इसलिए एक-दूसरे का वजन झेलने की भी जरूरत नहीं होती है इसलिए इसे करते समय काफी लाइट फील होता है।
  • ओरल सेक्स करने के लिए भी यह स्थिति अच्छी मानी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *