IPL 2020: विराट की RCB और राहुल के KXIP में होगी भिड़ंत, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

आईपीएल के 13वें सीजन में आज बैंगलोर और पंजाब की टीम आमने-सामने होगी। दुबई में होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीम इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी। विराट की आरसीबी जहां जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी वहीं केएल राहुल की पंजाब पहली जीत के लिए जोर लगाएगी। दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
आरसीबी की तरफ से एक बार फिर से देवदत्त पडीक्कल और आरोन फिंच पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, शिवम दुबे, मोईन अली को मिल सकती है। इसके अलावा गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, उमेश यादव और डेल स्टेन को मौका मिल सकता है।

बल्लेबाज: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स
विकेटकीपर: पार्थिव पटेल
ऑलराउंडर: शिवम दुबे, मोईन अली
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, उमेश यादव और डेल स्टेन

किंग्स इलेवन पंजाब:
पहले मैच में मिल करीबी हार के बाद पंजाब की टीम कुछ बदलाव कर सकती है। केएल राहुल और क्रिस गेल पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान पर टीम फिर से भरोसा जता सकती है। इनके अलावा गेंदबाजी में कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉट्रेल, मोहम्मद शमी भी बने रह सकते हैं।

बल्लेबाज: क्रिस गेल मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान)
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज: कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉट्रेल, मोहम्मद शमी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *