गांवों में समृद्धि का आधार बनेगी सुराजी योजना

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश की जनता को आकाशवाणी के माध्यम से अपनी पहली लोकवाणी रेडियो वार्ता से प्रदेश की जनता को शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा और बारी (सुराजी गांव योजना) के संबंध में अपनी बात रखी। आकाशवाणी द्वारा प्रसारित लोकवाणी को सुनने के लिए नगर निगम के सम्मुख स्थित गार्डन में सुनने के लिए भारी उत्साह में महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित हुए।

श्रोतागण में उपस्थित श्री इंदरचंद धाड़ीवाल ने लोकवाणी के संबंध में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज की स्वप्न को मुख्यमंत्री श्री बघेल सुराजी गांव योजना के माध्यम से पूरा करने जा रहे है। इस योजना से ग्रामीण अंचलों में सम्पन्नता आएगी। गांव में रोजगार के साथ ही खेती और पशुधन समृद्ध होगा। नरवा के पुर्नजीवन से किसान साल में दो से तीन फसल लेने की सुविधा मिलेगी। इससे छत्तीसगढ में तरक्की की रफ्तार बहुत बढ़ जाएगी। रेडियोवार्ता सुन रहे मोहम्मद फहीम ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीधे आम जनता से मुताखिब होते हैं इससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ जाता है। इस अवसर पर श्रोतागणों में श्री नवीन चन्द्राकर, श्री कमलेश नथवानी, श्री नवनीत व्यास, श्री सलमान खान, श्री प्यारे खान, श्री अमीर अली, श्री रियाज एवं महिलाओं में दीपा चन्द्राकर, मीना कौर व पूनम यादव सहित भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।
–00–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *