हैदराबाद: दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य में एक झूठी शान के लिए मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवती का दूसरी जाति के एक युवक से कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. उसने करीब तीन महीने पहले जून में परिवार की मर्जी खिलाफ जाकर युवक से चुपचाप शादी कर ली थी. जब इसका पता युवती के घरवालों को लगा तो वह बुरी तरह नाराज हो गए. युवती के परिवारवालों और रिश्तेदारों ने गुरुवार को युवती और युवक का अपहरण कर लिया, लेकिन युवती किसी तरह बचकर भाग निकली, लेकिन उन्होंने युवक का मर्डर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के मुताबिक, अवंती रेड्डी के रिश्तेदार उसे और उसके पति हेमंत को बृहस्पतिवार को जबरन एक गाड़ी में बैठाकर ले गए. अवंती और हेमंत ने परिवार के खिलाफ जाकर करीब तीन महीने पहले शादी की थी. उन्होंने बताया कि अवंती किसी तरह भाग निकली लेकिन वे लोग हेमंत को गाड़ी में ले गए. उसका शव शुक्रवार तड़के सांगारेड्डी के पास बरामद हुआ था.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”लड़के के पिता ने गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे हमसे शिकायत की और हमने तुरंत सभी नाको तथा टोल पर खबर भेज दी.’’ उन्होंने कहा, ”शिकायत मिलते ही हमने विशेष दलों का गठन भी किया.
अवंती के अनुसार पुलिस उसे और उसके ससुरालवालों को शव की शिनाख्त के लिए सांगारेड्डी ले गई थी. अवंती ने पत्रकारों ने कहा, ”मेरे रिश्तेदार मुझे और मेरे पति को जबरन एक वाहन में ले गए. मैं किसी तरह वाहन से भाग निकली और तुरंत अपने ससुरालवालों और पुलिस को घटना की जानकारी दी.” अवंती ने बताया कि उनके और हेमंत के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध थे और दोनों ने जून में शादी की थी.