ड्यूटी से वापस घर वापस लौट रहे नगर सैनिक का बीच सड़क पर गला रेतकर बेरहमी से हत्या, नगर सैनिक की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी
जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाने में पदस्थ नगर सैनिक रज्जू तिवारी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या जकर दिया गया है, रज्जू तिवारी बीती रात नवागढ़ थाने से ड्यूटी कर, वापस अपने घर अमोरा गया था, लेकिन आज सुबह कुछ लोगों ने उसका शव ग्राम अमोरा और ग्राम अवरीद के पास बीच सड़क पर खून से लतपथ देखा, और इसकी सूचना नवागढ़ थाने को दिया है, रज्जू तिवारी का बाइक भी उसके शव के पास खड़ा हुआ है, नगर सैनिक रज्जू तिवारी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैली गई है, मौके पर पहुंची नवागढ़ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपियों कि तलाश की जा रही है ।