मॉडल से अभिनेत्री बनी सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों से आग्रह किया है कि अगर वह सुशांत में थोड़ी भी आस्था रखते हैं तो उन्हें ‘बिग बॉस’ का बहिष्कार करना चाहिए। सोफिया ने अपने बारे में बताया है कि जब वह इस शो का हिस्सा थीं तब उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया था। इस शो के ताजा सीजन में सबसे पहले प्रतियोगी का नाम जान कुमार सानू के रूप में आया है जोकि जाने-माने गायक कुमार सानू के बेटे हैं। सोफिया ने कहा है कि जिसकी शुरुआत ही वंशवाद से हो रही है उसका समर्थन सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक कैसे कर सकते हैं?
सोफिया ने ‘बिग बॉस’ के सातवें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और कुछ ही हफ्तों बाद वह बाहर भी निकल गई थीं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक लंबा वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘हाल ही में जान कुमार सानू को ‘बिग बॉस 14′ का पहला प्रतियोगी घोषित किया गया है। एक और स्टार किड इस शो का हिस्सा बन गया। मैं व्यक्तिगत रूप से काफी निराश हूं क्योंकि पिछले कुछ महीनों से हम लगातार देख रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ? वह वंशवाद के शिकार हुए और हमने उन्हें इंडस्ट्री के बुरे बर्ताव के चलते खो दिया।’
वीडियो में सोफिया ने आगे कहा, ‘बिग बॉस को इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि आसपास की दुनिया में इस वक्त क्या चल रहा है? जब मैं बिग बॉस में थी तो मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया। मैं हर उस नारी का नेतृत्व कर रही थी जिनकी कभी सुनी नहीं जाती और उनके साथ बर्ताव अच्छा नहीं किया जाता। इस समय सुशांत हर उस इंसान का नेतृत्व कर रहे हैं जो वंशवाद के शिकार हैं। अब यह आपके ऊपर है कि आप सुशांत का समर्थन करते हैं या नहीं। अगर करना है तो आपको बिग बॉस का बहिष्कार करना चाहिए।’
सोफिया ने यह भी कहा है कि किसी भी कलाकार को स्टार बनाने की शक्ति किसी फिल्म इंडस्ट्री में या सलमान खान में नहीं है। वह सिर्फ दर्शक ही हैं जो कलाकारों को बनाते और बिगड़ते हैं।
बता दें कि ‘बिग बॉस’ के नए सीजन की शुरुआत टीवी पर 3 अक्टूबर से होने वाली है। इसके प्रतियोगियों में सिर्फ जान कुमार सानू का ही नाम सामने आया है।