नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश (UP) के हाथरस (Hathras) में एक दलित युवती से गैंगरेप और उसकी निर्मम हत्या के बाद देशभर में व्याप्त आक्रोश अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राज्य में एक और ऐसा मामला सामने आया है. मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का है, जहां एक 22 वर्षीय दलित युवती के साथ दरिंदों ने ना सिर्फ बारी-बारी कर दुष्कर्म किया बल्कि उसकी बुरी तरह पिटाई भी की गई, जिसके चलते युवती ने दम तोड़ दिया. घटना मंगलवार (29 सितंबर) की है, जिसके बारे में जिस किसी ने भी सुना हैरान रह गया
इस मामले के सामने आने के बाद हर तरफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. बलरामपुर में इस हैवानियत का शिकार हुई युवती ने उस वक्त दम तोड़ दिया, जब उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं.
युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है. यही नहीं पीड़िता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं. मृतका के भाई के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर में 10 जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं.
बता दें, मामला बलरामपुर जिले के गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला बीते बुधवार को ही सामने आया था. अब युवती की पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि होने पर प्रशासन की नींद उड़ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह अंदरूनी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव को बताया गया है. गौरतलब है कि, युवती के परिजनों ने बुधवार रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.