महासमुंद : गांधी जयंती: गांधी और उनके सिद्धांतों को याद करते हुए राष्ट्रपिता को नमन किया

महासमुंद 02 अक्टूबर 2020

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने गांधी जयंती 2 अक्टूबर को आज यहाँ कलेक्टोरेट सभा कक्ष में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतों को याद करते हुए राष्ट्रपिता को नमन किया गया। इस अवसर पर गाॅधी विचारधारा एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री आर.के. शर्मा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर महात्मा गाॅधी के विचारों के बारें में अवगत कराया। कलेक्टर श्री गोयल ने महात्मा गाॅधी की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को अपने जीवन में महात्मा गाॅधी के विचारों और संस्कारों को जीवन में अपनाना चाहिए। हम सभी लोग गाॅधी जी के विचारों को आत्मसात करें तो निश्चित ही हमारा देश और तरक्की की ओर अग्रसर होगा तथा समाज में और खुशहाली आएगी। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, श्रीमती सीमा ठाकुर एवं शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री हिमांशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित थे। पूरे देश में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनायी जा रही है। आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन का ध्यान भी रखा गया।

जिला पंचायत में भी मनायी गई गाॅधी जयंती

जिला पंचायत के सभाकक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनायी गई। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल ने गाॅधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। डाॅ मित्तल ने गाॅधी जी के सिद्धांत के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर पंचायत विभाग के उप संचालक द्वारा स्वरचित कविता का पाठ किया गया तथा लोक शिक्षा समिति के डीपीओ श्री रेखराज शर्मा द्वारा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम का भजन अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से गायन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *