राजनादगाव : जिला राजनादगाव में भूपेश सरकार द्वारा पेट्रोल के दर में वृद्धि के विरोध में काले गुब्बारे उड़ाए, पुतला दहन का प्रयास भाजयुमो द्वारा।शहर में बैलगाड़ी निकाल कर किया प्रदर्शन।
भूपेश बघेल की सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के मूल्य में एक बार मे 2.50 रु की वृद्धि करने के विरोध में बीजेपी के युवा मोर्चा ने आसमान में काले गुब्बारे उड़ाए और पुतला दहन करते जोरदार प्रदर्शन किया।
आज भाजयुमो ने पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि का विरोध उसी अंदाज में किया जिस अंदाज में कभी विपक्ष में रहते हुए भूपेश बघेल और कांग्रेस बैलगाड़ी निकाल कर करते थे, किन्तु सत्ता में आते ही उस विरोध प्रदर्शन को भूल कर पेट्रोल के दर में वृद्धि कर आम जनता को आर्थिक क्षति पहुंचाने का कार्य किया है, उनके इस दोहरे चरित्र का जवाब उन्ही के अंदाज में बैलगाड़ी में रैली निकाल कर युवा मोर्चा ने जवाब दिया और उनके कथनी करनी का स्मरण कराया। युवा मोर्चा ने बारिश में जय स्तम्भ चौक से बैलगाड़ी में विरोध यात्रा निकाली और शहर के मानव मन्दिर चौक में काले गुब्बारे विरोध स्वरूप उड़ाया और पुतला दहन का प्रयास किया जिसे भारी पुलिस बल ने दहन होने से रोक दिया। इस दरम्यान पेट्रोल के दाम कम करना होगा,पेट्रोल वृद्धि वापस लेना होगा,राज्य सरकार की दोहरी नीति नही चलेगी जैसे नारे युवा मोर्चा ने लगाए।