राजधानी में कोकीन स्मगलिंग मामले में बड़ा खुलासा…राजनैतिक दलों के लड़के-लड़कियों के नाम होने के संकेत

रायपुर। राजधानी में कोकीन मामले में दर परत शहर में गहरी जड़ जमा चुके नशा कारोबारियों के नाम भी सार्वजनिक होने लगे हैं। इसी क्रम में कोकीन मामले में कई अहम सुराग मिलने के बाद बड़ा खुलासा हुआ हैं। नया खुलासे में शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के बच्चों के नाम भी सामने आ रहे हैं।

इसके अलावा ग्राहकों में राजनैतिक दलों के लड़के-लड़कियों के नाम होने के भी संकेत है। सोशल मीडिया में अपलोड की गई तस्वीरों ने नशाखोरी की पोल खोली है। जिसके बाद अब शहर के कई दंपत्ति भी जांच की जद में आ गए हैंं।

शहर के एक युवक के इंस्टाग्राम में नशे की तस्वीरें मिली है। इस युवक को पुलिस ने आदतन अपराधी घोषित किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार होने के पहले ड्रग तस्करों ने क्वींस क्लब में पार्टी की थी। अवैध शराब पार्टी में शामिल लड़कियों के तार भी कोकिन से जुड़े हैं।

पुलिस ने शहर में कोकीन सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के सप्लायर श्रेयांश झाबक और विकास बंछोर को रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। दोनों से पूछताछ के बाद अब कई और नशाखोरों के नाम सामने आए हैं, जो राजनैतिक दलों के लोगों से जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *