रायपुर : गृह, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को आजादी और भाई-बहन के प्रेम तथा विश्वास का पर्व साथ-साथ है। यह दिन हम सभी के लिए बहुत ही गौरव और हर्ष का दिन है। आज ही के दिन वर्षों की गुलामी के बाद देश आजाद हुआ। भारत की आजादी मुमकिन हो सकी क्योंकि इसमें अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और समस्त भारतवासियों का सहयोग, बलिदान और सहभागिता थी। भारत ही हमारी मातृभूमि है और हम आजाद भारत के आजाद नागरिक हैं। इस गौरवपूर्ण दिवस पर हम सभी प्रण लें कि समूचे भारत को प्रगति तथा खुशहाली के नये पायदान पर लेकर जाएंगे।
गृह मंत्री श्री साहू ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के पावन पर्व पर दी बधाई
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/07/1421.jpeg)