नगर पुलिस द्वारा साढ़े 3 ग्राम ब्राउन शुगर हुआ जब्त

दुर्ग : लोधी पारा उरला से मोहन नगर पुलिस द्वारा साढ़े 3 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई । ब्राउन शुगर की कीमत ₹15000 बताई गई है। ब्राउन शुगर बिक्री के एवज में प्राप्त आरोपी के पास से ₹1150 भी जप्त किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार 33 साल साकिन लोधी पारा उरला श्याम बिल्डिंग के बाजू में दुर्ग द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है । इस पर आरोपित की घेराबंदी कर संस्कार पैरंट्स प्राईड स्कूल गौरा चौराहा के आगे उरला दुर्ग के कब्जे से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जिसका वजन साढे 3 ग्राम जप्त किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसके अलावा मोहन नगर पुलिस के द्वारा सट्टा खेल रहे आरोपित हेमशंकर उमरे 33 साल इंदिरानगर दुर्ग , प्रसन्नो यादव 40 साल निवासी करहीडी दुर्ग एवं रंजीत निषाद 52 साल साकिन इंदिरा नगर जेवरा सिरसा दुर्ग को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जबकि प्रदीप कुमार विश्वकर्मा उम्र 18 साल शांति नगर वार्ड 15 दुर्ग को सट्टा पट्टी एवं नगद ₹820 के साथ पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *