रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक, कला, साहित्यिक की अशासकीय संस्थाओं को सहायता अनुदान के लिए ऑनलाईन आवेदन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। संस्कृति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग द्वारा ऐसे अशासकीय संस्थाओं को जो कला विशेष में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन हेतु विशिष्ट स्तर के संगीत समारोह, नाट्य समारोह, कला प्रदर्शनियां, साहित्य समारोह, शिविर अथवा अन्य सांस्कृतिक आयोजनों आदि हेतु आर्थिक सहायता अनुदान योजना के अंतर्गत दिया जाता रहा है, जिसके ऑनलाईन आवेदन पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संचालक श्री अनिल कुमार साहू और विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को आधुनिकीकरण सुविधा एवं जनसुविधा बढ़ाने और शासकीय प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाईन प्रयास करने के तहत विभाग द्वारा अशासकीय संस्थाओं को विविध साहित्यिक, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए आर्थिक सहायता प्रक्रिया ऑनलाईन आवेदन पोर्टल बनाई गई है। अशासकीय संस्थाओं को संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर के वेबसाईट सीजी कल्चर डॉट इन/अनुदान (https://cgculture.in/anudaan) के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व लागिन पेज पर दिए गए नियमों के आधार पर ही प्रविष्टी किया जाना है।