शादीशुदा युवती से प्रेमी ने किया रेप, हार को लेकर हुआ विवाद….

भोपाल। शादीशुदा युवती से उसके प्रेमी द्वारा रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोने के हार के लिए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे बहाने से होटल में मिलने बुलाया था। पीड़िता ने शाहपुरा पुलिस थाने में एफआईआर करवाई है। मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां मिसरोद थाना क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय शादीशुदा युवती ने एफआईआर दर्ज कराई है। युवती का पति कुक है और आरोपी मंदसौर का कारोबारी है और उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता से हुई थी। आरोपी ने उसे बहाने से होटल में मिलने बुलाया था। घर से अपना सोने का हार लेकर नहीं आने पर लड़की से रेप किया। जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। रोते हुए लड़की टैक्सी से घर पहुंची और सोने का हार लाकर उसे दिया।

पीड़िता का कहना है कि बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे देवेंद्र का फोन आया। उसने कहा कि वह भोपाल आ गया है। शाहपुरा के एक होटल में रुका है। तुम अपना सोने का हार लेकर यहां आ जाओ। पीड़िता के अनुसार, उसने किसी भी तरह के हार होने की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद भी आरोपी उसे लगातार मजबूर करता रहा। उसने लोकेशन भेजकर उसे होटल बुलवा लिया। होटल में पहुंचने पर देवेंद्र ने कहा कि उसे सोने के हार की जरूरत है। अगर वह हार नहीं देती है तो वह उसे जान से मार देगा। इसके बाद पीड़िता के अनुसार देवेंद्र ने उससे होटल के कमरे में रेप किया। उसने मोबाइल फोन और पर्स रख लिया। जान से मारने की धमकी दी और एक टैक्सी करके उसे घर जाने के लिए मजबूर कर दिया। घर से लाकर उसने देवेंद्र को हार दे दिया। देवेंद्र ने कहा कि वह शाम 4 बजे तक हार लौटा देगा, लेकिन उसने हार नहीं लौटाया।

युवती ने जब देवेंद्र को फोन लगाया तो देवेंद्र ने कहा कि अभी वह उज्जैन निकल गया है। 2 दिन में वहां से लौटकर हार दे देगा। इसके बाद पीड़िता ने उसे काफी गुजारिश की, लेकिन वह नहीं माना। परेशान होकर देर रात पीड़िता ने पति के साथ थाने पहुंच कर देवेंद्र के खिलाफ रेप, चोरी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि- ‘गुरुवार सुबह महिला का पति थाने पहुंचा और उसने केस वापस लेने की बात कही। हालांकि मामला दर्ज हो चुका है। इसमें आरोपी को गिरफ्तारी भी कर लिया गया है। अब मामला वापस नहीं नहीं लिया जा सकता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *