जेल से लौटते ही घरवालों से क्या बोलीं रिया चक्रवर्ती? मां ने किया खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद और करीब एक महीना जेल में बिताने के बाद बुधवार को रिया चक्रवर्ती जमानत पर रिहा हो गईं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी। जेल से निकलने के बाद जब रिया घर पहुंचीं तो उन्होंने अपने माता-पिता से क्या कहा? अब इस बात खुलासा हो गया है।

दरअसल इस बात का खुलासा रिया चक्रवर्ती की मां संध्या चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में किया है। उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी जेल से घर लौटी तो उसने सबसे पहले क्या कहा। संध्या ने कहा कि जब एक महीने जेल में काटने के बाद उनकी बेटी रिया घर लौटी तो उसने अपने माता-पिता से मजबूत रहने को कहा।

इतना ही नहीं रिया की मां के मुताबिक, रिया ने अपने माता-पिता से कहा, ‘आप दुखी क्यों होते हैं, हमें मजबूत होना होगा और इससे लड़ना होगा।’ संध्या चक्रवर्ती ने रिया के लिए चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी जिन चीजों से वो निकली है, अब वो उन सबसे कैसे उभरेगी?

इंटरव्यू में बात करते हुए रिया की मां ने आगे कहा, ‘मुझे उसकी थैरेपी करवानी पड़ेगी ताकि वो इस ट्रॉमा से बाहर निकल सके और जिंदगी को दोबारा जी सके। क्योंकि ये कानूनी लड़ाई लंबी चलने वाली है। इस बात का सुकून है कि वो जेल से बाहर आ गई है, मेरा बेटा अभी भी जेल में है, मैं ये सोचकर परेशान होती हूं कि कल का दिन हमारे लिए क्या लाएगा?। मेरे पति आखिरी बार ईडी ऑफिस जाने के लिए बाहर निकले थे, जब वो वहां से वापस आ रहे थे तो उनका पीछा किया गया। अब जब भी दरवाजे की घंटी बजती है तो डर लगता है कि कौन होगा, सीबीआई या रिपोर्टर?’

वह आगे कहती हैं, ‘हमने घर के बाहर सीसीटीवी लगवाया है, ताकि बाहर कौन आया है हमें ये पता चल सके। इतने दिन मैं ठीक से सो नहीं पाई , न ही ठीक से खा पाई। मेरा पूरा परिवार तबाह हो गया है। कई बार तो मुझे आत्महत्या करने का ख्याल भी आया।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *