9 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है। डाक सेवाओं के महत्व को बताने और डाक सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व डाक दिवस मनाया जाता है। डाक सेवाओं का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। कुछ समय पहले जब मोबाइल और इंटरनेट की पहुंच हर व्यक्ति तक नहीं थी तब डाक एक शहर से दूसरे शहर तक संदेश पहुंचाने का सबसे विश्वसनीय, सुगम और सस्ता साधन था। आज हम आपको विश्व डाक दिवस पर कुछ खूबसूरत संदेश बताएंगे, जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या डाक सेवाओं में कार्यरत लोगों को भेज सकते हैं।
कितना वीरान सा लगता ये डाकघर है,
किसी दिन ये बंद न हो जाए इसका डर है.
विश्व डाक दिवस की शुभकामनाएं
जब चिट्ठी अपनों का संदेशा लाती थी,
संग में अपने ढेर सारी खुशियां लाती थी.
विश्व डाक दिवस की शुभकामनाएं
जब डाकघर से होकर कोई पत्र आता था,
बातें कम होती थी मगर एहसास ज्यादा था.
विश्व डाक दिवस की शुभकामनाएं