भूपेश सरकार के खिलाफ BJP का प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन,केशकाल गैंगरेप सुसाइड केस

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं और केशकाल में हुए गैंगरेप को लेकर बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता शुक्रवार को भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन कर रही है. कोंडागांव में भी बीजेपी नेता-कार्यकर्ता भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में हैं, जिसमें कांकेर सांसद मोहन मंडावी, बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी के नेतृत्व में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दोपहर 12 बजे से स्थानीय जयस्तंभ चौक पर धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है.कोंडागांव बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है, जबकि प्रदेश में अब बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में लगातार एक के बाद एक गैंगरेप के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन भूपेश सरकार प्रदेश की घटनाओं को छोड़कर हाथरस के मामले में केंद्र सरकार को घेरने में लगी है. इधर प्रदेश में ही गैंगरेप के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि केशकाल विधानसभा के छोटे ओड़ागांव में हुए गैंगरेप से साफ है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, लेकिन बीजेपी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बड़े नेताओं के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन करेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस केस में शामिल सभी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई, पीड़िता के परिवार को मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने सहित कई मांगों को लेकर बीजेपी शुक्रवार को उग्र धरना-प्रदर्शन करेगी.केशकाल के धनोरा थाना क्षेत्र में दो महीने पहले गैंगरेप के बाद आत्महत्या करने वाली युवती का शव कब्र से निकाला गया है. कांकेर से पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है और शव को बिसरा लैब भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. आरोप है कि सात लोगों ने आदिवासी युवती को पहले शादी वाले घर से किडनैप किया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. दो महीने बाद भी केस दर्ज न होने से दुखी पीड़िता के पिता ने जान देने की कोशिश की थी. वहीं कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने ओड़ागांव गैंगरेप के मामले में अधिकारियों से जानकारी छिपाने के आरोप में तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश शोरी को निलंबित कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *