मुंगेली। ऋचा जोगी के कथित फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में आज एक बार फिर जिला जाति प्रमाणपत्र छानबीन समिति बैठेगी और जांच करेंगी। इसके लिए ऋचा जोगी को शाम 5 बजे तक समिति के सामने उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया है।
जिला सत्यापन समिति के द्वारा 29 सितंबर को नोटिस भेजे जाने के बाद लगातार ऋचा जोगी द्वारा नोटिस नहीं मिलने की बात कही जा रही थी। जो अंततः 8 अक्टूबर को ऋचा जोगी के तरफ से समिति के समक्ष हाजिर हुए भाई ऋषभ साधु को नोटिस तामील कराई गई।
भाई के आग्रह पर जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की गई थी। जिसको समिति ने स्वीकार करते हुए आज 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है,अब सीमित आज ऋचा जोगी के जवाब के आधार पर अगली कार्यवाही करेगी।