भिलाई – एक दूसरे से बेइंतिहा मोहब्बत करने वाले युवक-युवती काे उसी के परिजनाें ने जहर पिलाकर मार डाला

भिलाई. एक दूसरे से बेइंतिहा मोहब्बत करने वाले युवक-युवती काे उसी के परिजनाें ने जहर पिलाकर मार डाला और नदी किनारे ले जाकर दोनों को जला दिया। यही नहीं, परिजन अपनेे ही जवान बेटा-बेटी की हत्या के बाद अपना सिर भी मुंडवा लिए। प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन यह उनके परिजनों को कबूल नहीं था। इसलिए वे घर छोड़कर अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने भागकर चेन्नई चल दिए, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से पकड़कर ले आई और उसके परिजनों के हवाले कर दिया। और अंतत: परिजनों ने दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला सुपेला थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर पीली मिट्टी चौक का है। श्रीहरी कोप्पल और ऐश्वर्या कोप्पल दोनों रिश्ते में सगे चचेरे भाई-बहन हैं। दोनों का घर आसपास है। बचपन से दोनों एक साथ पले-बढ़े हैं। बड़े होते ही दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों का प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन परिजनों को उनका यह प्रेम कबूल नहीं था। ऐेसे में दोनों ने फैसला किया कि वे घर परिवार से दूर अपना नया घर बसाएंगे। दोनों 21 सितंबर को घर से भाग गए और सबसे दूर अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने का सपना संजोए चेन्नई पहुंच गए। लेकिन इधर परिजनों ने सुपेला थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी। पुलिस भी इतनी एक्टिव थी कि प्रेमी जोड़े को चेन्नई से खोजकर भिलाई ले आई और नियम के तहत परिजनों के हवाले कर दिया। दो दिन पहले ही पुलिस ने प्रेमी जोड़े को परिजनों के हवाले किया और शनिवार की रात ही परिवार वालों ने ही दोनों को जहर देकर मार डाला। यही नहीं, मारने के बाद लाश को जेवरा सिरसा क्षेत्र में नदी किनारे जला दिए। रविवार की सुबह युवक-युवती के पिता अपना सिर भी मुंडवा लिए।

आरोपियों ने बताया तब पता चला लाश का पुलिस को लाश को जलाने की खबर नहीं थी। आरोपियों ने बताया कि जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र में लाश जलाए हैं। पुलिस आरोपियों के बताए अनुसार तसदीक करने पहुंची तो सच में दो लाश जली मिली। फॉरेंसिंक एक्सपर्ट को बुलाया गया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि एक युवक और दूसरी लाश युवती की है। जिसे आरोपियों ने श्रीहरी और एश्वर्या की लाश बताई है। पुलिस ने आरोपी चरण और रामू के खिलाफ धारा 302, 328, 201 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जहर देकर की हत्या और फिर जला दी लाश पुलिस ने बताया कि युवती के भाई चरण कुप्पल और चाचा रामू ने हत्या की है। परिजनों ने दोनों को समझाया और अलग करना चाहा। लेकिन वे नहीं माने और शादी करने की जिद पर अड़े रहें। तब शनिवार की रात तेज आवाज में टीवी चालू कर पहले युवक-युवती को जबरदस्ती जहर पिलाया और हत्या करने के बाद आधी रात को कार में डालकर लाश को शिवनाथ नदी किनारे ले जाकर जला दिए। लाश पूरी तरह से जल गई है। पुलिस ने अवशेष बरामद कर लिए हैं।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा पड़ोसियों ने रविवार की सुबह सुपेला पुलिस को खबर दी कि रात में विवाद हुआ है और रोने की आवाज आ रही थी। सुपेला पुलिस तत्काल युवक-युुवती के घर पहुंची, क्योंकि एक दिन पहले ही पुलिस प्रेमी जोड़े को परिजनों के हवाले किया था। संदेह हुआ तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब परिजन गोलमोल जवाब देने लगे। ऐसे में पुलिस युवती के भाई और युवक के चाचा को पकड़कर थाने लाई और सख्ती से पूछताछ की ताे दोनों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। आरोपी गिरफ्तार पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक-युवती के घर में रात में विवाद हुआ है। सुबह पुलिस मामले की जांच करने गई तो युवती के भाई और चाचा पर शक हुआ। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया और पूरी घटना की जानकारी दी। दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *