उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने मंगलवार की दोपहर अचानक एक महिला पहुंची और उसने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. इसे देखकर वहां हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग बुझाई, लेकिन तब तक महिला काफी हद तक जल चुकी थी. उसकी गंभीर हालत देखते हुउ उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस बारे में डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा के मुताबिक अभी शुरुआती जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला महाराजगंज की रहने वाली है जिसके बारे में बाकी जानकारी भी जुटाई जा रही है
लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की पहली शादी महाराजगंज में रहने वाले अखिलेश तिवारी (35) से हुई थी, जिसके बाद उससे मनमुटाव होने के बाद उससे महिला का तलाक हो गया था. इसके बाद महिला ने धर्म परिवर्तन कर आसिफ नाम के युवक से निकाह किया था, शादी के बाद आसिफ सऊदी अरब चला गया था.
महिला का आरोप है कि पति के विदेश चले जाने के बाद आसिफ के परिजन लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे, जिससे तंग आकर उसने आत्मदाह की कोशिश की. उसका कहना है कि महराजगंज थाने में उसने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इंसाफ के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी, लेकिन मुलाकात नहीं होने से निराश होकर महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है.