Love – यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम, फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!

 

1- “नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,

कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…तो भी दिल धड़क जाता है..”

3- चेहरे देख कर दिल ️लगाया ही नही कभी,

हां मुस्कुरा‍हटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने..!

4- कहानी नहीं जिंदगी चाहिए..

तुझसा नहीं तू चाहिए!

5- ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा,

मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा!

6- तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा,

मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!

7- क्यों ना गुरुर मैं अपने आप पर,

मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे.

8- तेरी मुस्कान से अज्जिज मेरे लिए कुछ भी नहीं,

तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं…!

9- कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे

कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना

10- अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुबह जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ!

11- बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर

पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.

12- ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी.

तुझे ही देखने की चाहत रहती है!!!!

13- ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,

तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….

14- अच्छा लगता है.. जब मेरे बिना कुछ कहे … बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *