रायबरेली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली के ऊंचाहार में समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यक्रम में पहुंचीं तो सब हैरान रह गए। दरअसल ऊंचाहार से एसपी विधायक और पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका गांधी को बुलाया गया था। मंच पर एसपी का पोस्टर भी लगा हुआ था जिसमें एसपी प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर थी।यह सभा सोनिया गांधी के समर्थन में रखी गई थी।
जहां एक ओर एसपी-बीएसपी के मुखिया कांग्रेस पर हमलावर होने का कोई मौका नहीं छोड़ते, ऐसे में प्रियंका का एसपी की जनसभा में जाने से सियासी गलियारों में हलचल तेज है। बताया जाता है कि मनोज कुमार पांडेय के कांग्रेस में अच्छे संबंध हैं इसलिए उन्होंने प्रियंका को अपने कार्यक्रम में बुलाया था। साथ ही एसपी-बीएसपी ने यहां से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों दल यहां सोनिया को समर्थन दे रहे हैं। प्रियंका ने यहां एसपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।