कल से सिनेमाहॉल होंगे गुलजार, पहले हफ्ते पर्दे पर लगेंगी ये 6 फिल्में

कल से सिनेमाहॉल खुल रहे है। कोरोना की वजह से कई महीनों से सिनेमाहॉल बंद थे, लेकिन कल से दर्शकों की मनपसंद फिल्में लगने वाली है। अब सवाल ये है कि पर्दे पर कौन-कौन से फिल्में लगने वाली है। इसकी जानकारी ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए दी। इस हफ्ते 6 हिंदी फिल्में रि-रिलीज होने वाली है। जिसमें तानाजी, वॉर, थप्पड़ और केदारनाथ जैसी फिल्में शामिल है। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ साल 2018 में रिलीज हुई थी।

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला काफी चर्चाओं में है। ऐसे में उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ को रि-रिलीज करके सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया था। फिल्म में सुशांत के साथ सारा अली खान भी नजर आई थी। सुशांत की फिल्म के अलावा, अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ भी रि-रिलीज की जाएगी। ‘तानाजी’ फिल्म जनवरी में रिलीज हुई थी। इसके अलावा, वॉर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, थप्पड़ को भी रि-रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म ’83’ और ‘सूर्यवंशम’ क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ शर्तों के आधार पर ही सिनेमाघरों को खोलने की मंजूरी दी थी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शकों को एक सीट छोड़कर बिठाना होगा। फिल्म देखते वक्त दर्शकों के चेहरे पर मास्क होना अनिवार्य है। दर्शकों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी है। 6 साल के कम उम्र के बच्चे और 60 साल से ज्यादा व्यक्तियों को एंट्री नहीं होगी। इंटरवल में कैंटीन में भीड़ न लगे, इसका ध्यान रखना होगा। जगह-जगह पर सैनिटाइजर की सुविधा देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *