धमतरी 19 अक्टूबर 2020
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले जिले के विद्यार्थियों से शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए (कक्षा बारहवीं से उच्चतर) के आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई http://mpcg.mpnic.in/CGPMS वेबसाईट पर आॅनलाईन की जा रही है। इसके तहत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव/स्वीकृति लाॅक करने के लिए विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में तिथि निर्धारित की गई है।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन के लिए (नवीन एवं नवीनीकरण)की तिथि 30 नवंबर तक तय की गई है। इसी तरह 10 दिसंबर तक ड्राॅफ्ट प्रपोजल लाॅक करने और 20 दिसंबर तक सेंक्शन आॅर्डर लाॅक करने तथा संस्थाओं द्वारा के.वाय.सी. जमा करने की तिथि 30 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। बताया गया है कि निर्धारित तिथियों के बाद शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। साथ ही ड्राॅफ्ट प्रपोजल लाॅक अथवा सेंक्शन आॅर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदाय नहीं किया जाएगा। सहायक आयुक्त ने संबंधित प्राचार्य, संस्था प्रमुख तथा छात्रवृत्ति प्रभारियों को निर्देशित किया है कि नियत तिथि तक कार्रवाई पूरी नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो उसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, कृषि, उद्यानिकी, नर्सिंग महाविद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पाॅलिटेक्निक, आई.टी.आई. में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदाय की जाती है।