प्यार का रिश्ता बेहद खास और अनमोल होते है. जब आप प्यार में होते हैं तो इसका अहसास बहुत खास और अलग होता है. लेकिन कई बार ये रिश्ता आपको कई तरह से नुकसान पहुंचाता है और आपको पता भी नहीं चलता है. क्योंकि एक रिश्ता केवल तभी सफल और खुशहाल बन सकता है, जब दोनों ही व्यक्ति अपने पार्टनर की खुशियों का ख्याल रखें. लेकिन कई बार ऐसा हो नहीं पता है क्योंकि कोई ना कोई पार्टनर रिश्ते में भारी पड़ जाता है.
कभी-कभी पार्टनर को खुश रखने की यह इच्छा लड़की को उसके हाथों की कठ-पुतली बना देता है और उन्हें इसका पता भी नहीं चलता. ऐसे में लड़की केवल वही काम करती है जो उसके पार्टनर को पसंद है, अगर आपको लगता है कि ये रिश्ता बहुत सफल है तो आप गलत हैं क्योंकि ये एक तरह का टॉक्सिक रिश्ता है जो आपको बहुत बाद में जाकर परेशान करता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर कब पता चलता है कि आपका रिश्ता अब कंट्रोलिंग हो चला है और ये आपके लिए अच्छा नहीं.
1. आलोचना करना
पार्टनर अगर आप की हर वक्त आलोचना करता है तो समझ जाएं की ये अच्छा नही है, हालांकि हर बार ये गलत नहीं होता है ये कई बार आपके लिए भी सही होता है. लेकिन अगर वो हर छोटी-बड़ी चीज की आलोचना करते हैं तो ये सही नहीं है. अगर वो आपके हर काम पर या फिर लिए गए फैसले पर आपकी आलोचना करता है या फिर आपत्ति जाहिर करता है तो ये आपके रिश्ते के लिए सही नी हैं. ऐसे में आपको अपने रिश्ते पर विचार करना चाहिए ताकि आप दोनों एक स्वस्थ रिश्ते में रहें.
2. दोस्तों से परेशानी
वैसे तो ये लगभग हर कपल्स की परेशानी होता है कि उन्हें उनके दोस्तों से परेशआनी हो जाती है. लेकिन अगर आप एक रिश्ते में हैं तो जाहिर है कि आपको एक दूसरे की कई सारी चीजों का ख्याल रखना होता है, फिर चाहे वो परिवार हो या फिर दोस्त. अगर आपके पार्टनर को आपका अपने दोस्तो के साथ घूमना औऱ पार्टी करना पंसद नहीं है तो गलत बात है, अगर वो आपके दोस्तों से मिलने से रोकता है तो ये सही नहीं है. हो सकता है कि वह आपको इमोशनली या फिर धमकाकर भी आपके दोस्त छुड़वाने का प्रयास करें.
3. जासूसी करना
सोशल मीडिया पर आजकल सबकुछ लोग अपलोड करते हैं ताकि वो अपने करीबियों को दिखा सकें. लेकिन अगर आपका पार्टनर आपके हर पोस्ट पर सवाल उठाता है और आपको फोन पर नजर रखता है तो ये गलत है. अगर वो आपकी जानकारी के बिना ही आपके फोन पर नजर रखते हैं और आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच करते हैं.