पेंड्रा : छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की सीमा से लगे करंगना घाट में आज एक गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 फ़ीट गहरे खाई में गिर गई और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।
वही गाड़ी के आसपास बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें भी पाई गई है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामला शराब तस्करी से जुड़ा हो सकता पूर्व में भी इस क्षेत्र में तस्करी के कई मामले सामने आ चुके है।
इस घटना में भी गाड़ी की नंबर प्लेट दूसरे राज्य की बताई जा रही है गौरेला पुलिस के अनुसार गाड़ी में जिस तरह से बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें मिली हैं और गाड़ी में जो नंबर प्लेट है दोनों ही जांच का विषय है।