नवरात्रि के छटवें दिन इन राशिवालों पर रहेगी मातारानी की कृपा, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल

मेष- भाग्‍यवर्धक स्थिति है। भूमि,भवन,वाहन की उपलब्‍धता रहेगी। जैसा चाहेंगे वैसा होगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे। शानदार तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर अपना ध्‍यान रखें।

वृषभ- सिरदर्द रहेगा। कुछ बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं। वित्‍तीय स्थिति का आंकलन करके मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब ठीक चल रहा है।

मिथुन- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार निखरता जा रहा है।

कर्क- जीवन में तरक्‍की कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। प्रेम और व्‍यापार से थोड़ी नीरसता मिल रही है। लेकिन अच्‍छा होगा। बुरा नहीं होगा आपके साथ।

सिंह- भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है। पूजा-पाठ में मन लग रहा है। धार्मिक बने रहेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार की भी स्थिति सही है।

कन्‍या- थोड़ी विपरीत परिस्थितियां हैं। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। अचानक परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हो गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है।

तुला- जीवनसाथी के साथ अच्‍छा समय गुजरेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। जीवन में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब कुछ अच्‍छा चलेगा।

वृश्चिक- विरोधी परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम हो सकता है।

धनु- गृहकलह का संकेत है लेकिन रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भावनाओं में आकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति रहेगी लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार आपका अच्‍छा चलेगा।

मकर- भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है।

कुंभ- रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नए व्‍यापार का अवसर मिलेगा। भाइयों, मित्रों के सहयोग से कुछ काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब कुछ अच्‍छा चल रहा है।

मीन- जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। नए अवसर मिलेंगे। आपको उन अवसरों का लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ बहुत अच्‍छा चल रहा है। कोई दिक्‍कत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *