नकली खाद व कीटनाशक दवा बेचने वालों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही की जाएगी: कृषि मंत्री श्री चौबे 

रायपुर : प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज रायपुर जिले के आरंग में जिला स्तरीय किसान ऋण माफी तिहार कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए किसानों की मांग को गंभीरता से लेते हुए रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध) से खरीफ फसल की सिंचाई के लिए पानी छोड़ने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सक्त कार्यवाही की जाएगी।
कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रदेश में पहली बार हरेली, तीज एवं कर्मा जयंती के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक लाख करोड़ के बजट में लगभग 20 हजार करोड़ के धान की खरीदी की गई, लगभग 14 हजार करोड़ का कर्जमाफ किसानों की आर्थिक खुशहाली के लिए किया गया है। पहली बार किसान का बेटा प्रदेश का मुख्यमंत्री बना और किसानों के हित में इतना बड़ा काम किया। कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष रायपुर जिले में 250 करोड़ रूपए का किसानों का कर्जमाफ किया गया था और इस वर्ष जिले के 57 हजार 65 कृषकों को 203 करोड़ से अधिक का अल्पकालिक कृषि ऋण कृषकों को वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा है कि राज्य के किसानों को खेती के लिए खाद, बीज एवं अन्य आदान सामग्री की किसी प्रकार कमी नहीं होनी चाहिए। प्रदेश में किसानों को नकली खाद एवं कीटनाशक बेचने की शिकायत पर 70 स्थानों में छापे मारकर विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। कृषि मंत्री ने जोर देकर कहा कि कोई भी कारोबारी या व्यापारी नकली खाद एवं कीटनाशक दवाई की बिक्री करते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृृत्व में राज्य सरकार ने 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वादा निभाया। आगे भी 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जाएगी।
कृषि मंत्री ने का कि इस वर्ष अल्प वर्षा की स्थिति है और गंगरेल बांध में 42 से 43 प्रतिशत जल का भराव हुआ है। ऐसे में किसानों की मांग जायज भी है कि अभी जमीन गीली है और फसल को कोई नुकसान न हो इसके लिए गंगरेल बांध का पानी किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए मिले इसके आदेश जारी करने की बात कहीं। उन्होंने किसानों को अगाह किया कि सिंचाई पानी की अपव्यय न हो, इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
विधायक श्री धनेन्द्र साहू ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की हितैषी सरकार है। किसानों की कर्जमाफी, 2500 रूपए दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और सिंचाई कर माफ किया है। विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लगातार किसानों के भलाई के लिए काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, जिला पंचायत सी.ई.ओ. डॉ. गौरव सिंह एवं जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा सहकारी बैंक के संचालक मंडल के पदाधिकारी तथा किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *