जशपुरनगर : विशेष ई-मेगा कैम्प के तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

समाज कल्याण, महिला बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों को 27 अक्टूबर तक हितग्राहियों का चयन करने के निर्देश
31 अक्टूबर को विशेष ई-मेगा कैम्प आयोजित

जशपुरनगर 24 अक्टूबर 2020

कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, के अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष ई-मेगा कैम्प के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर परए. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव श्री अमित जिंदल, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नेजा खातुन अंसारीएवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ई-प्लेटफार्म के माध्यम से आगामी 31 अक्टूबर को विशेष ई-मेगा कैम्प आयेाजित करने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों को अपने विभाग के हितग्राहियों का चिन्हांकर करके 27 अक्टूबर तक सूची भेजने के निर्देश दिए है। साथ ही महिला बाल विकास विभाग, समाज कलयाण विभाग और शिक्षा विभाग और स्वास्थ विभाग को अपने विभाग की योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का चयन करके शासन की योजना के तहत् लाभांवित करने के लिए कहा है।  उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे आकाशीय बिजली, सर्पदंश, संड़क दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीड़ितों को प्रदाय की जाने वाली सहायता राशि उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी एवं प्रक्रिया भी आमजन को प्रदान की जानी है। ई-मेगा कैम्प से प्राप्त एसओपी अनुसार दो स्थान नियम रहेंगें। एक स्थान जो कोर प्लेंस कहलाएगा, वहां जिला न्यायाधीश, जिला कलेक्टर, पुिलस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं चयनित विभागों के वक्ता उपस्थित रहेंगे।
द्वितीय स्थान पर हितग्राही उपस्थित रहेंगे। दोनों स्थानों को आपस में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से लिंक किया जाएगा। शासकीय योजना का लाभ पाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो रही है वे तत्काल निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर 15100 अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 07763-220105 पर संपर्क कर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायालय परिसर स्थित प्रबंध कार्यालय में उर्पिस्थत होकर पंजीयन करावाकर अपनी शिकायत दर्ज कराकर उक्त विशेष ई-मेगा कैम्प के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *