पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास लाते हैं ये उपाय, आप भी जानें

पति-पत्नी को अपने रिश्ते में हमेशा प्रेम-विश्वास और पूरी ईमानदारी रखनी चाहिए। यदि आपके रिश्ते में ये तीनों चीजें हैं। तब आपका रिश्ता काफी लंबे समय तक चलता है। और आपके रिश्ते में मधुरता बनी रहती है। यदि पति-पत्नी के बीच में आपस में बनती नहीं है अधिकतर लड़ाई-झगड़ा होता रहता है। छोटी-छोटी बातों में कलह अथवा क्लेश हो जाता है। तो आइए आप भी जानें कि ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए। 1. अगर आपके घर में भी प्रतिदिन क्लेश होता है और आप दोनों पति-पत्नी के बीच मनमुटाव रहता है तो आप प्रतिदिन नमक के पानी से अपने घर में पोंछा लगाएं। लेकिन नमक के पानी का पोंछा आपको दोपहर के बाद लगाना चाहिए। इससे आपके घर में जो तीसरे व्यक्ति का इंटरफेयर हो रहा है तो वह समाप्त हो जाएगा।

2. यदि आपके रिश्ते में मिठास नहीं है अथवा प्रेम नहीं है। तो आपको प्रतिदिन सूर्यभगवान को अर्घ्य देना चाहिए। और अर्घ्य के जल में आपको गुड़ का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आप ऐसा लगातार करते हैं तो करीब छह माह बाद इसका जो रिजल्ट आएगा और आपके रिश्ते में बिलकुल गुड़ के जैसी मिठास आने की संभावना रहेगी। इसलिए प्रतिदिन भगवान सूर्य के अर्घ्य में गुड़ का इस्तेमाल जरुर करें। 3. अगर आपके रिश्ते में कड़वाहट है और आप दोनों एक-दूसरे की सूरत भी देखना नहीं चाहते हैं। अथवा आपका पति या पत्नी में से कोई भी एक व्यक्ति दूसरे को घृणा की दृष्टि से देखता है और दूसरा व्यक्ति प्रेम की दृष्टि से देखता है और रिश्ता निभाना चाहता है तो आपको भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। तथा भगवान शिव और माता पार्वती की संयुक्त तस्वीर को अपने घर में रखना चाहिए। और सोमवार का व्रत रखना चाहिए। तथा प्रत्येक सोमवार को एक बड़ी माला लेकर भगवान शिव और माता पार्वती को चढ़ानी चाहिए। यानि एक ही माला को मां पार्वती और भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा अथवा तस्वीर पर चढ़ाना चाहिए। और माता पार्वती को आप सिन्दूर अर्पित करें। तथा भोग में सफेद मिठाईयों को अर्पण करें। और पूजा के बाद उस प्रसाद को आप स्वयं खाएं। ऐसा यदि आप लगातार सात सोमवार करते हैं तो आपके रिश्ते की सारी कड़वाहट समाप्त हो जाएगी। और आपके रिश्ते में आश्चर्यजनक सुधार आता है। और आपका रिश्ता मधुर हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *