लाइव वीडियो के एवज में पैसे भी करता था खूब डिमांड
पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो अपनी बीबी के साथ सेक्स संबंध बनाते वीडियो का लाइव स्ट्रीमिंग करता था। एक ऐप के जरिये लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये वो पैसे की वसूली भी करता था। पुलिस ने सूचना के बाद उस युवक को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में उसके पास से लाखों का सोना और हजारों रुपये कैश भी मिले हैं। युवक की पत्नी ने युवक के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था।
पुलिस को खबर मिली थी कि एक युवक ने अपनी के साथ सेक्स संबंध बनाते हुए अश्लील वीडियो बनाया था और उसे मोबाइल ऐप पर वायरल कर दिया था। जब इस मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला। जानकारी के मुताबिक शारीरिक संबंध का वीडियो live-streaming कर युवक खूब पैसे की डिमांड भी करता था। युवक के पास से सोना और 45,000 हजार रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया है। युवक के पास से बरामद किये गये गोल्ड की कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा है। यह भी जानकारी सामने आई है कि युवक ने महिला को नहीं बताया था कि वो पहले से ही शादीशुदा है। यानी इस युवक ने धोखे से महिला के साथ शादी की और फिर उना वीडियो वायरल कर दिया है।
चरणजीत ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे दोस्ती की और फिर झांसे में लेकर शादी रचा ली। शादी के कुछ दिनों बाद युवक ने महिला की कुछ अंतरंग वीडियो बना लिये और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवक महिला को लाइव वीडियो बनाने के लिए दबाव बनाता था।