फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बीकॉम की छात्रा निकिता की सोमवार को तौसीफ नामक युवक ने कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में एकतरफा प्यार की बात भी सामने आ रही है. निकिता से प्यार करने वाले तौसीफ ने शादी के लिए मना करने के बाद कॉलेज से निकली निकिता को जबर्दस्ती कार में बैठने की जिद की, जब वह तैयार नहीं हुई थी उसने सरेआम उसकी गोली मारकर जान ले ली
सोमवार को निकिता की हुई थी हत्या, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
सोमवार को दोपहर 1 बजे निकिता बल्लभगढ़ इलाक़े में मौजूद अग्रवाल कॉलेज में परीक्षा देने के लिए गई थीं. इस घटना का 23 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो शाम 4 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. वीडियो में कॉलेज के बाहर निकिता को सफ़ेद कार में जबरन खींचे जाते हुए देखा जा सकता है जिसके बाद युवक छात्रा के सिर में गोली मारते दिख रहा है
घटना पर चढ़ा राजनीतिक रंग
बता दें कि निकिता को गोली मारने वाला युवक तौसीफ नूंह के कांग्रेस पार्टी के विधायक आफ़ताब अहमद का चचेरा भाई बताया जा रहा है. इस घटना के बाद मंगलवार को राजनीतिक बयानबाज़ियों के साथ-साथ विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए. लोगों का कहना है कि आरोपी रसूख वाला है इसीलिए कार्रवाई नहीं की जा रही है.
वहीं इस बीच फरीदाबाद के सांसद कृष्णन पाल गुर्जर ने मृतका निकिता के परिजनों से मुलाकात की है और कहा है कि मैं पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि हम उनके साथ हैं, हम जल्द से जल्द न्याय कराएंगे.
बचपन से एक-दूसरे को जानते थे निकिता-तौसीफ
बचपन से एक-दूसरे को जानते थे निकिता-तौसीफ
टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के मुताबिक़, 20 वर्षीय मृत युवती निकिता तोमर और तौसीफ़ बचपन से एक-दूसरे को जानते थे और एक ही स्कूल में पढ़ते थे. सितंबर में निकिता ने तौसीफ़ के ख़िलाफ़ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज की थी. वहीं, इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है कि बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर के साथ अपहरण की इसी तरह की वारदात को आरोपी साल 2018 में भी अंजाम दे चुका था.
तौसीफ ने कबूला गुनाह: सूत्र
पुलिस ने तौसीफ और निकिता की कॉल डिटेल्स खंगाली है जिसके मुताबिक तौसीफ ने हत्या से एक दिन पहले भी निकिता को फोन किया था. आरोपी तौसीफ ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने कहा कि ‘मैंने उसे मार डाला क्योंकि वह किसी और से शादी करने वाली थी.’ तौसीफ ने यह भी कबूला की 24 और 25 तारीख की मध्य रात दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी. उनके बीच हुई कॉल 1000 सेकंड से अधिक समय तक चली थी.