उज्जैन। जिले के पंवासा थाना क्षेत्र के पण्डियाखेड़ी चौराहे पर एक बेलगाम डंपर ने हंसते खेलते परिवार को तहस नहस कर दिया है।
डंपर ने बाइक सवार परिवार को अपनी चपेट में ले लिया है। डंपर की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत हो गई है, घटना में पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पंवासा थाना क्षेत्र के पण्डियाखेड़ी चौराहे पर हुए हादस के बाद इलाके में शोक का माहौल है।