फिजियोथेरेपिस्ट को शादी का झांसा देकर तलाक करवाया ! फिर शुरू हुई प्रॉपर्टी हड़पने के लिए दुष्कर्म और मारने की दरिंदगी
रायपुर – राजधानी की एक फिजिओथैरेपिस्ट महिला लव जिहाद का शिकार हो गई है ! यूपी निवासी उसके प्रेमी 3 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया ! शादी की बात आने पर युवक ने फ्लैट अपने नाम करने का दबाव बनाया और जब महिला इसके लिए तैयार नहीं हुई तो प्रेमी युवक ने महिला की जमकर पिटाई कर दीआरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है। जिसका नाम निसार अहमद सिद्दीकी बताया गया है ! पुलिस के मुताबिक आरोपी निसार अहमद सिद्दीकी पिछले दस सालों से रायपुर में रहकर जमीन खरीदी-बिक्री का काम कर रहा है। तीन साल पहले एक फिजियोथेरेपिस्ट महिला डाक्टर से उसकी मुलाकात हुई। निसार ने फिजियोथेरेपिस्ट को प्रेम जाल में ऐसा फंसाया कि वह अपने पति को छोड़कर 13 साल के बेटे के साथ 2017 से उसके साथ रहने लगी। बाद में महिला का पति से तलाक भी हो गया। आरोपी शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो निसार ने मेट्रो ग्रीन स्थित महिला के फ्लैट को अपने नाम पर करने के बाद ही शादी करने की बात कही इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था और निसार आए दिन महिला से मारपीट करता था। बुधवार को महिला ने जब अपना मकान निसार के नाम पर करने से साफ इन्कार कर दिया तब निसार ने बर्बरता पूर्वक मुक्के मारे और बेल्ट से बुरी तरह पिटाई की। विधानसभा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद निसार अहमद फरार हो गया। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को गुरुवार की सुबह शंकर नगर से गिरफ्तार किया।